काम पूरा नहीं हुआ और लोकार्पण हो गया

इलाहाबाद आते सीएम तो कार्य देख भड़क जाते

अभी भी अधूरे हैं कई काम, एमजी रोड ब्यूटीफिकेशन है अनकंपलीट

ALLAHABAD: क्रिसमस के साथ ही संडे का दिन इलाहाबाद और इलाहाबादियों के लिए काफी खास रहा। सीएम अखिलेश यादव ने लखनऊ से संगम पर 1252 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल के साथ ही कुल 17 अरब की योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं 1877 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। आयोजन लखनऊ में होने की वजह से इलाहाबादियों को इलाहाबाद को मिलने वाले उपहारों का तनिक भी आभास नहीं हुआ। क्योंकि जिन कार्यो का सीएम ने लोकार्पण किया। उसमें कुछ कार्य ऐसे हैं, जो अभी भी अधूरे हैं। जिन योजनाओं का लोकार्पण हुआ, वहां चूने का छिड़काव तक नहीं कराया गया था। किसी भी कार्य का लोकार्पण तभी होता है, जब वह वर्क कम्प्लीट होता है। संडे को सीएम ने जिन योजनाओं का लोकार्पण किया, उनकी वास्तविक स्थिति क्या रही, इसका रियलिटी चेक आईनेक्स्ट ने संडे को किया।

इनका हुआ लोकार्पण

मल्टीलेवल कार पार्किंग- 23.66 करोड़

महर्षि दयानंद मार्ग पर हरित पट्टी, एलईडी प्रकाश व साइकिल ट्रैक का निर्माण-17 करोड़

चंद्रशेखर आजाद पार्क का ब्यूटीफिकेशन- 22.18 करोड़

हाथी पार्क का ब्यूटीफिकेशन- 5 करोड़

एमजी रोड पत्थर गिरजा घर से तुलसी चौराहे तक ब्यूटीफिकेशन कार्य-30.94 करोड़

ये है वास्तविक स्थिति

एमजी रोड: अभी लगेगा एक माह

एमजी रोड पर ब्यूटीफिकेशन वर्क 60 परसेंट ही हुआ है।

40 परसेंट से अधिक वर्क अधूरा है

पत्थर गिरजाघर चौराहे से तुलसी चौराहा तक पार्किंग स्पेश और फुटपाथ बन गया है, लेकिन रोड और पार्किंग के बीच में बने डिवाइडर पर लोहे की ग्रिल लगाने का काम अधूरा है

यही नहीं रोड साइड कई जगह पर अभी काम अधूरा है

सिविल लाइंस की जान सुभाष चौराहे की बात करें तो अभी तक इसे पूरी तरह से सजाया नहीं जा सका है

नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के पास नई ग्रिल लगाने और प्रतिमा स्थल के आस-पास ब्यूटीफिकेशन का कार्य अभी 20 परसेंट भी नहीं हुआ है

सुभाष चौराहे के चारों तरफ की रोड पटरी अभी क्षतिग्रस्त है

यही नहीं पब्लिक यूटिलिटी बनाने का काम भी अधूरा है।

जिस तरह से कार्य चल रहा है, उसके मुताबिक वर्क कम्प्लीट होने में अभी करीब एक महीने का समय लग जाएगा

हाथी पार्क: बंद पड़ा है पक्षी घर

सुमित्रा नंदन पार्क का लोकार्पण तो हो गया, लेकिन पार्क के प्रवेश द्वार के पास स्थापित सुमित्रा नंदन पंत की प्रतिमा अभी भी पैक है

पार्क में स्थापित लाइब्रेरी अभी चालू नहीं कराई जा सकी है

बच्चों के लिए पार्क में गार्डेन के पास पक्षी घर बनाने का प्रस्ताव है

अभी तक पक्षी घर चालू नहीं कराया जा सका है

हरित पट्टी में पौधे सूखे

महर्षि दयानंद मार्ग के हरित पट्टी का लोकार्पण हो गया, लेकिन इसमें लगे अधिकतर पौधे सूख चुके हैं

साइकिल ट्रैक पर साइकिल नहीं चल सकती है, क्योंकि जगह-जगह लोगों ने कब्जा कर रखा है

हिंदू हॉस्टल चौराहे के पास अभी प्रकाश की मुकम्मल व्यवस्था नहीं हो पाई है

बालसन चौराहा के पास पटरी और दीवार बनाने का काम अधूरा है