वोटर्स से मिलकर भयमुक्त मतदान के लिए पुलिस ने किया प्रेरित

बांटी विस्वास की पर्ची, कहा कोई समस्या हो तो पुलिस को बताएं

ALLAHABAD: जब पुलिस साथ है तो आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है। कोई भी समस्या है तो काल करिए पुलिस आपकी मदद के लिए खड़ी रहेगी। सोमवार को दलबल के साथ अपने सर्किल में मतदाताओं से मिलने पहुंचे सीओ द्वितीय दुर्गा प्रसाद तिवारी ने लोगों को यही भरोसा दिलाया। कैंपेन के दौरान पुलिस ने मतदताओं को विश्वास पर्ची का वितरण किया। इस पर्ची में जिले के बड़े अधिकारियों के मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी मौजूद है। पुलिस ने लोगों को बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी समस्या पर वह इस पर्ची पर दिए गए नंबर्स पर काल कर सकते हैं। तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

आधा दर्जन एरिया में भ्रमण

बता दें कि विधान सभा चुनाव 2017 में अब चंद दिन ही शेष हैं। ऐसे में पुलिस एक्शन मोड में आ गयी है। चुनाव के दौरान भयमुक्त मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए पुलिस ने जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी है। इसी सिलसिले में सोमवार को सीओ द्वितीय दुर्गा प्रसाद तिवारी ने धूमनगंज थाना पुलिस व एक कम्पनी एसएसबी फोर्स के साथ सर्किल के कई संवेदनशील एरियाज का भ्रमण किया। बम्हरौली, मरीयाडीह, कसारी मसारी, उमरी गांव, गढ़वा, सुलेमसराय में मतदाताओं से मुलाकात कर समस्याओं की जानकारी ली। उन्हें निडर होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।