बरेली (ब्यूरो)। ट्रैफिक रूल्स तोडऩे में बरेली के युवा सबसे आगे हैं। ये अपने सिटी में ही नहीं, दूसरे राज्यों में भी जाकर ट्रैफिक रूल्स तोडऩे में पीछे नहीं हैं। यह बात हम नहीं बल्कि आरटीओ ऑफिस की तरफ से सस्पेंड किए गए ड्राइविंग लाईसेंस का आंकड़ा बता रहा है। बरेली मंडल की बात करें तो एक साल में 802 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड हुए हैं। आरटीओ ऑफिस की तरफ से उन्हें नोटिस भी जारी कर सूचना दे दी गई। इसके बाद ये सभी लोग आरटीओ ऑफिस की दौड़ लगा रहे हैं।

दूसरे राज्यों में तोड़ा रूल्स
परिवहन विभाग के अनुसार एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक बरेली मंडल के ट्रैफिक रूल्स ब्रे करने में 802 लोगों के डीएल पर एक्शन हुआ। ये वे लोग हैं, जो उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली कार से या फिर अपने वाहन गए थे और वहां ट्रैफिक रूल्स को जमकर तोड़ा। इसमें किसी ने ओवर स्पीड में वाहन दौड़ाया तो किसी ने सिग्नल को जंप किया। इसका आंकड़ा संबंधित राज्य ने कार्रवाई के बाद बरेली आरटीओ ऑफिस को भेजा था इसके बाद कार्रवाई में आरटीओ ऑफिस ने उनके डीएल को सस्पेंड कर दिया।

30 से 40 के एज के अधिक
दूसरे राज्यों से आई रिपोर्ट जब बरेली आरटीओ ऑफिस पहुंची तो परिवहन विभाग ने एक्शन लेते हुए डीएल को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद इन सभी को विभाग की तरफ से नोटिस जारी कर लाइसेंस सस्पेंड होने की जानकारी दी गई तो पता चला कि जिन लेागों के दूसरे राज्यों में रूल्स तोडऩे में डीएल सस्पेंड किए गए उसमें सबसे अधिक तो 30-40 वर्ष के बीच के हैं।

बदायूं दूसरे नम्बर पर
दूसरे राज्यों से डीएल सस्पेंड की जो रिपोर्ट आई है, उसमें बरेली के सबसे अधिक युवा शामिल हैं। इसमें बरेली के रहने वाले 418 युवाओं के डीएल सस्पेंड हुए हैं। बदायूं के 135 और पीलीभीत के 126 युवाओं की ट्रैफिक रूल्स तोडऩे में डीएल सस्पेंड हुए हैं, जबकि शाहजहांपुर के 123 युवाओं के डीएल सस्पेंड हुए हैं।

सस्पेंड करने से पहले नोटिस
दूसरे प्रदेशों में रूल्स ब्रेक करने वालों को अगर वहां पर डीएल जब्त होकर बरेली आरटीओ ऑफिस को भेज दिया जाता है। इसके बाद बरेली आरटीओ ऑफिस की तरफ से उसके लिए एक नोटिस भेजा जाता है। इस नोटिस पर रूल्स ब्रेक करने वाले को अपना जबाव देना होता है। संतुष्ट नहीं होने पर परिवहन विभाग द्वारा डीएल 45 दिन से तीन माह के लिए सस्पेंड कर दिया जाता है। जब तक व्यक्ति की डीएल सस्पेंड रहता है तब तक वह वाहन ड्राइव नहीं कर सकता है।

हो रही कार्रवाई
शहर के 21 चौराहों पर ऑनलाइन चालान की व्यवस्था बरेली स्मार्ट सिटी के माध्यम से माध्यम से शुरू की गई है। हालांकि इसका पूरा होल्ड ट्रैफिक पुलिस के पास रहता है। ट्रैफिक पुलिस ने अब ओवर स्पीड में वाहन दौड़ाने और हेलमेट के बगैर वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ चालान की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कर दी है। इसके तहत ऑनलाइन चालान होने लगे हैं। ओवर स्पीड या फिर सिग्नल जंप करने में जब कई बार चालान होता है तो उसका डीएल सस्पेंड कर दिया जाता है। इसी तरह के चालान की व्यवस्था दूसरे प्रदेशों में भी है। इसी के तहत दूसरे प्रदेशों से चालान की कार्रवाई करते हुए बरेली के लिए रिपोर्ट भेजी गई थी। इसी के तहत बरेली आरटीओ ऑफिस की तरफ से ऐसे लोगों पर एक्शन लिया गया।

हर माह दूसरे प्रदेशों में ट्रैफिक रूल्स ब्रेक करने वालों के खिलाफ एक्शन होता है। उनके डीएल तक सस्पेंड किए जाते हंै। इसी के तहत बरेली मंडल में टोटल 802 डीएल सस्पेंड हुए है, जबकि 30 सितंबर 2023 तक बरेली के भी 54 डीएल सस्पेंड हुए हैं।
मनोज कुमार, एआरटीओ प्रशासन