- शासन ने जारी की सूची, अफसरों ने ली राहत की सांस

- पिछले महीने की तुलना में अब कम मरीजों में हो रही कोरोना की पुष्टि

बरेली : बीते सात दिनों से जिले में सौ से कम संक्रमित मिल रहे हैं। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या नए संक्रमितों से कहीं ज्यादा होती है। इसके चलते अब जिले में मात्र 1034 सक्रिय संक्रमित रह गए हैं। जिले से शाम पांच बजे तक प्रदेश को भेजी गई सूची में यह संख्या 990 थी। सक्रिय संक्रमितों के हिसाब से जिला प्रदेश में दसवें स्थान पर है। अगर ऐसी ही स्थिति रही तो जिला जल्द ही संवेदनशील जिलों की सूची से बाहर आ सकता है।

इतनी हो चुकी है जांचे

जिले में अब तक करीब 22 लाख से लोगों की जांच हो चुकी है। इसमें 11167 लोग संक्रमित पाए गए। इन संक्रमितों में 9955 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि अब सक्रिय संक्त्रमितों की संख्या मात्र 1034 रह गई है।

शासन ने जारी की सूची

कोरोना के सक्रिय संक्रमितों की प्रदेश से जारी सूची में लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज समेत बरेली और मुरादाबाद भी टॉप टेन में शामिल हैं। बीते फ्राइडे को शाम पांच बजे तक जारी सूची के हिसाब से बरेली 990 सक्रिय संक्रमितों के साथ दसवें और मुरादाबाद 1035 सक्रिय संक्रमितों के साथ नौवें स्थान पर था। प्रदेश में जिले की सुधरती स्थिति देख जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राहत की सांस ले रहे हैं।