- ओपीडी का समय रहते ही मेन गेट पर जड़ दिया ताला

>BAREILLY:

यूपी में बेहतर इलाज के लिए जाने जाना वाला मेंटल हॉस्पिटल का पागलपन सैटरडे को देखने को मिला। हॉस्पिटल मैनेजमेंट पेशेंट को देखने की बजाय ओपीडी टाइम में ही मेन गेट पर ताला जड़ दिया। नतीजतन इलाज के लिए दूर-दराज से से मरीजों को के साथ-साथ उनके परिजन काफी परेशान दिखे।

कड़ी धूप में पेशेंट परेशान

मेंटल हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए पेशेंट की अच्छी-खासी भीड़ रही। बरेली सहित उझानी, बदायूं से भी लोग इलाज कराने के लिए सैटरडे को आए थे। लेकिन, हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने समय से पहले ही मेन गेट में ताला जड़ दिया। पर्ची कटाने के बाद भी डॉक्टर्स पेशेंट को देखना मुनासिब नहीं समझा। जबकि, पेशेंट के साथ आए उनके परिजन बार-बार डॉक्टर से एक बार देख लेने की रिक्वेस्ट करते रहे। लेकिन, परिजनों के इस बात कर कोई फायदा नहीं हुआ। लिहाजा, दो दर्जन से अधिक पेशेंट को बिना इलाज कराए ही घर लौटना पड़ा। हालांकि, इस संबंध में हॉस्पिटल प्रशासन का कहना है कि जिन पेशेंट का पर्चा बन गया था उन्हें देखा गया। बाकी, पेशेंट को मंडे को बुलाया गया है।

बेटी को दिखाने आयी थी। दवा भी खत्म हो चुकी है। समय रहने के बाद भी डॉक्टर ने देखने से मना कर दिया।

सुमन देवी, बदायूं

हॉस्पिटल मैनेजमेंट हर बार ऐसा ही करता है। किसी भी समय ओपीडी में इलाज बंद कर दिया जाता है।

सोनू, उझानी