-17 नवंबर को एक युवक का होना है गौना

-500 के नोट के चेंज न होने के चलते ससुराल वाले गौना करने से कर रहे मना

आंवला: 500 व 1000 रुपए के नोट बंद होने से एक युवक के समक्ष बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। 17 नवंबर को उसका गौना होना है। ससुर ने शर्त रख दी है कि पत्नी की विदाई करानी है तो पहले 500 व 1000 रुपए के चेंज करा कर लाओ। या फिर, गौना के मुहूर्त की नई तारीख तक इंतजार करो। ससुर के फरमान से दूल्हे राजा धर्म संकट में फंस गए हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि अब क्या करें।

आज नोट बदलवाने को लगेगा लाइन में

ग्राम मोतीपुरा के स्वर्गीय ऊदल राम मौर्य के पुत्र ¨रकू मौर्य का विवाह नौ जुलाई को जनपद बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र के ग्राम करतोली के ताराचन्द की पुत्री नीलम उर्फ गुडि़या के साथ हुआ था। रिवाजों के मुताबिक शादी के समय दुल्हन की विदा नहीं हुई। अब उसके गौने की तिथि 17 नवंबर तय की गई थी। उसने इसकी पूरी तैयारी की तथा मेहमानों को भी दावत दे दी। इसी समय उसके ससुराल वालों ने उसे सूचना दी कि धान बेचने के बाद उन्हें बड़े नोट प्राप्त हुए हैं, जो चल नहीं पा रहे हैं। इसलिए गौने की तारीख आगे बढ़ा लो या फिर रुपए चेंज कराकर आइए। फिलहाल दूल्हे मियां और उनके परिजन इज्जत की खातिर नोट बदलवाने की माथाच्ची में जुटे हुए हैं। ताकि तय समय पर गौना की रस्म पूरी की जा सके।