निजी हॉस्पिटल में पिछले 48 घंटे से आईसीयू में बेसुध है जागृति

एसपी जीआरपी हॉस्पिटल पहुंचे, जीआरपी की 3 टीमें तलाशी में जुटी

BAREILLY:

रेलवे के मुसाफिरों की सुरक्षा और संरक्षा के दावे पर यकीन कर ट्रेन में सवार होने का खामियाजा जागृति अपनी सांसों की कीमत से चुकाने को मजबूर है। फ्राइड सुबह ट्रेन 15403 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस में किच्छा के लिए सवार हुई जागृति को बदमाश ने लूटकर ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। बेहद गंभीर हालत में श्रीनाथ मेडिसिटी हॉस्पिटल के आईसीयू में एडमिट कराई गई जागृति पिछले 48 घंटे से कोमा में है। इस हादसे के बाद एक बार फिर जहां ट्रेनों में मुसाफिरों की सुरक्षा पर सोए रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन के जागने का इंतजार है। वहीं हॉस्पिटल मैनेजमेंट बेसुध पड़ी जागृति के होश में आने और जीआरपी को उसके बयान लेकर अपराधी की शिनाख्त करने का भी इंतजार है।

24 घंटे का अल्टीमेटम

निजी कंपनी में ट्रेनी मैनेजर को लूटकर ट्रेन से नीचे फेंकने की दुस्साहसिक वारदात पर जीआरपी मुरादाबाद सेक्शन तक हड़कंप मचा हुआ है। सैटरडे को जीआरपी एसपी शगुन गौतम ने हॉस्पिटल पहुंचकर डॉक्टर्स से जागृति की हालत पूछी और परिजनों को ढांढस बंधाया। इससे पहले एसपी जीआरपी ने भोजीपुरा पहुंचकर क्राइम सीन का इंवेस्टीगेशन किया। एसपी ने अपराधी की धरपकड़ के लिए जीआरपी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही अपराधी को पकड़ने के लिए बरेली जंक्शन, बरेली सिटी और रामपुर जीआरपी की 3 टीमें गठित की हैं।

------------------