-रुपए निकले तो कार्ड चेंज होने का चला पता

-बैंक जाकर ब्लॉक कराया एटीएम कार्ड

<-रुपए निकले तो कार्ड चेंज होने का चला पता

-बैंक जाकर ब्लॉक कराया एटीएम कार्ड

BAREILLY: BAREILLY: एटीएम केबिन के अंदर युवकों ने कुरियर ऑफिस संचालिका को धक्का देकर उसका एटीएम कार्ड गिरा दिया। मौका पाकर उन्होंने एटीएम कार्ड बदल दिया और फिर अकाउंट से 7 बार में क् लाख क्ख् हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। जब दूसरे दिन कुरियर संचालिका को इसका पता चला तो प्रेमनगर थाने में तहरीर दी है। एटीएम केबिन के अंदर इस तरह से ठगों के मौजूद होने के मामले सामने आते रहते हैं। कभी ठग मदद के बहाने तो कभी किसी और बहाने से कार्ड बदल लेते हैं।

मैकेनियर रोड निवासी नेहा की कुरियर कंपनी

प्रेमनगर के मकैनियन रोड निवासी नेहा, अपने भाई किंशुल कुमार के साथ कुरियर का काम करती हैं। नेहा की पीएनबी प्रेमनगर में अकाउंट है। फ्राइडे शाम को वह पीएनबी के एटीएम से रुपए निकालने पहुंची। उन्होंने रुपए निकाले और वापस लौटने लगीं, तभी एक युवक ने उन्हें गेट पर धक्का दे दिया। जिसके चलते उनका एटीएम कार्ड गिर गया। युवक ने इसी दौरान धोखे से उन्हें दूसरा कार्ड थमा दिया। वह अपने घर वापस आ गई। कुछ देर बाद उनके अकाउंट से दो बार में रुपए निकाले गए तो उन्हें लगा कि किसी कर्मचारी ने रुपए ट्रांसफर किए होंगे लेकिन सुबह फिर से भ् बार ट्रांजेक्शन हुआ तो उन्हें शक हुआ। कुल सात बार ट्रांजेक्शन में क्.क्ख् लाख निकाल लिए गए। जिसके बाद उन्होंने एटीएम कार्ड ध्यान से देखा तो वह उनका नहीं था। जिसके बाद उन्होंने बैंक में जाकर एटीएम कार्ड ब्लॉक कराया और पुलिस से शिकायत की।