-आरयू में इनवर्टर-बैट्री खरीद के नाम पर किया खेल

BAREILLY: आरयू में इनवर्टर-बैट्री की सप्लाई के नाम पर जसमीना इंफो सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने दूसरे पार्टनर को ही धोखा दे दिया। डायरेक्टर ने 50 लाख रुपए हड़प लिए। पार्टनर ने धोखाधड़ी की बारादरी थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पटेल नगर, प्रेमनगर निवासी इसप्रीत सिंह का आरोप है कि वह जसमीना इंफो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य मिश्रा हैं। वह भी इस कंपनी में पार्टनर के साथ-साथ कंपनी के चेयरमैन हैं। आदित्य कंपनी में मैनेजमेंट और अकाउंट का काम देखते हैं। उनकी कंपनी में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

12 लाख के चेक हुए बाउंस

आरोप है कि आदित्य मिश्रा ने डायरेक्टर प्रदीप कुमार ने एनआईसी आदि के टेंडर के लिए 50,50,000 रुपए लिए थे। आदित्य ने प्रदीप से उनका हिस्सा खरीद लिया और पैसे वापस करने के लिए कंपनी के अकाउंट से अलग-अलग चेक दे दिए। पता चला कि 12 लाख के चेक बाउंस हो गए हैं। इस्प्रीत की एक फर्म खालसा ट्रेडर्स के नाम है। 6 अप्रैल 2018 को आदित्य मिश्रा उनकी शॉप पर आए और कहा कि आरयू में कंपनी का टेंडर पास हो गया है। यहां 271 बैट्री, 10 स्टेबलाइजर और 110 यूपीएस सप्लाई होनी है। उसने जसमीना इंफो कंपनी के नाम से दो चेक उन्हें दे दिए। आदित्य ने उनके रुपए नहीं दिए और कागज भी जब्त कर लिए हैं।