-यूजी फ‌र्स्ट ईयर का एडमिशन फार्म भरते वक्त कीं गलतियां

-काउंसलिंग कराते वक्त करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना

-बीबीसी में चार सेंटर्स पर चल रही है काउंसलिंग

-बीकॉम ऑनर्स के कैंडिडेट्स को नहीं भेजे काउंसलिंग में आने का एसएमएस

फोटो

BAREILLY

यूजी की फ‌र्स्ट ईयर में एडमिशन लेने आ रहे कैंडिडेट्स जेंडर में उलझकर रह गए हैं। ऑनलाइन आवेदन करते वक्त सैकड़ों कैंडिडेट्स गलती से जेंडर कॉलम में मेल की जगह फीमेल और फीमेल की जगह मेल भर गए, जिस कारण उन्हें काउंसलिंग में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बीसीबी कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा थर्सडे को बीकॉम ऑनर्स के चयनित कैंडिडेट्स को काउंसलिंग में शामिल होने का एसएमएस नहीं भेजा गया, जिस कारण स्टूडेंट्स काउंसलिंग में भाग नहीं ले सके। उधर, थर्सडे को बीसीबी की काउंसलिंग में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का ग्राफ वेडनसडे के मुकाबले आठ प्रतिशत बढ़ा है।

346 ने कराए डॉक्यूमेंट्स वेरीफाई

बीसीबी मैनेजमेंट ने थर्सडे को बीकॉम, बीए, बीएससी बायो, बीएससी मैथ्स के 543 कैंडिडेट्स डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने के लिए बुलाए थे। लेकिन 346 कैंडिडेट्स ही दस्तावेजों के सत्यापन के लिए कॉलेज पहुंचे। जबकि 197 कैंडिडेट्स काउंसलिंग कराने नहीं पहुंचे। वहीं, कॉलेज मैनजमेंट की लापरवाही के चलते बीकॉम ऑनर्स के कैंडिडेट्स काउंसलिंग में भाग नहीं ले सके। क्योंकि कॉलेज मैनेजमेंट ने उन्हें काउंसलिंग में आने की सूचना ही नहीं दी। वहीं, वेडनसडे को 530 में से 300 कैंडिडेट्स ही काउंसलिंग कराने पहुंचे।

आज से होगी एलएलबी की काउंसलिंग

आरयू कैंपस में फ्राइडे से एलएलबी की काउंसलिंग स्टार्ट होगी। बरेली कॉलेज बरेली और मुरादाबाद के लॉ की 630 सीटों पर 5148 कैंडिडेट्स भाग लेंगे। वहीं, फ्राइडे को एक से 151, सैटरडे को 151 से 425 और मंडे को 426 से 700 तक की रैंक वाले कैंडिडेट्स काउंसलिंग में शामिल होंगे। प्रो-वीसी प्रो.वीपी सिंह ने कहा कि कैंडिडेट्स सुबह साढ़े दस बजे आरयू कैंपस स्थित मल्टीपरपज हॉल में रिपोटिर्1ग करें।

क्लास-बुलाए कैंडिडेट्स-आए कैंडिडेट्स

बीकॉम-120-95

बीएससी मैथ्स-108-57

बीएससी बायो-95-61

बीए-220-133

डेट-रैंक-मेरिट(प्रतिशत में)

बीएससी मैथ्स

15 जुलाई-217-308-88.95-87.21

बीएससी बायो

15 जुलाई-188-252-83.30-82.11

बीए

15 जुलाई-429-647-78.62-56.58

बीकॉम

15 जुलाई-242-366-83.62-81.48

बीकॉम ऑनर्स

15 जुलाई-031-057-90.92-86.89