- एक्सपर्ट के मुताबिक बारिश से हवा में नमी का प्रतिशत पहुंचा सौ परसेंट

- पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश से 6 डिग्री तक लुढ़का तापमान

BAREILLY:

पिछले दिनों वेदर एक्सपर्ट ने जैसी उम्मीद जताई थी, ठीक उसी तरह मूसलाधार बारिश की चपेट में शहर आ चुका है। इससे जहां एक ओर तापमान सामान्य के मुकाबले छह डिग्री लुढ़क गया है तो वहीं झमाझम बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। इसके अलावा नदियां भी उफान पर हैं। जबकि वेदर एक्सपर्ट अभी और बारिश की बात कह रहे हैं। एक्सपर्ट ने संडे तक करीब 20 एमएम की बारिश की संभावना जताई है। काफी देर तक हो रही बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। जिससे दिन में चिपचिपी गर्मी और रात में उमस से बेहाल होने से काफी हद तक राहत दिलाई है।

तापमान में अाई गिरावट

पिछले दिनों हुई बारिश और थर्सडे शाम से फ्राइडे सुबह तक हुई बारिश के बाद मैक्सिमम टेम्प्रेचर में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जिसने तप रहे तापमान में सामान्य से करीब 6 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा के मुताबिक जुलाई में तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए, लेकिन बारिश से हुई नमी ने मैक्सिमम टेम्प्रेचर को 27 डिग्री तक पहंचा दिया है। वहीं, मिनिमम तीन डिग्री की गिरावट के बाद 24.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। हवा में ह्यूमिडिटी सौ प्रतिशत तक रिकॉर्ड की जा रही है। वेदर एक्सपर्ट ने हावी हो रहे मानसून में अभी और तापमान लुढ़कने की संभावना जताई है।