-वार्डन पर नाश्ता और खाना नहीं देने का लगाया आरोप, -तहसीलदार के ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन

<-वार्डन पर नाश्ता और खाना नहीं देने का लगाया आरोप, -तहसीलदार के ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन

BAREILLY

BAREILLY

वक्त पर नाश्ता और खाना न मिलने पर बहेड़ी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बेटियां भड़क गई। आक्रोशित बेटियों ने तहसीलदार ऑफिस के सामने धरना-प्रदर्शन कर मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही वार्डन पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया। तहसीलदार ने स्टूडेंट्स को आश्वासन दिया कि वार्डन के खिलाफ जांच करवाई जाएगी। जांच में मामला सही मिला तो कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी हुआ था विवाद

बहेड़ी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अक्सर विवाद होते रहते हैं। कभी छात्राओं से खाना बनवाने, तो कभी वार्डन के पति के स्कूल कैंपस में आने-जाने को लेकर स्कूल चर्चाओं में बना रहता है। पिछले दिनों बीएसए एश्वर्या लक्ष्मी यादव ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई थी। जांच अभी चल ही रही है। वहीं वेडनसडे एक बार फिर छात्राओं ने वार्डन सीमा राठौर पर समय से नाश्ता व खाना न मिलने की तहसीलदार ऑफिस में जमकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि वार्डन के खिलाफ अधिकारियों से शिकायत करते हैं, तो वार्डन स्कूल से निकालने की धमकी देती हैं। इसके साथ ही उन्हें घटिया गुणवत्ता का खाना दिया जाता है। चावलों में कई बार सूडि़यां निकल चुकी हैं। इसके अलावा वार्डन ने विभाग द्वारा भेजी गई चप्पलें नहीं बांटी हैं। वहीं डीसी सर्व शिक्षा अभियान ने कहा कि बेटियों के शिकायत की जांच करवाई जाएगी। दोषी मिलने पर वार्डन के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।