-संजय कम्युनिटी हॉल में नाटक लॉटरी का हुआ मंचन

बरेली: कैसे धन के लालच में आपसी रिश्तों में मन मुटाव हो जाता है और कैसे एक सुखद परिवार में अशान्ति फैल जाती है, सब एक दूसरे के दुश्मन हो जाते हैं। पढ़े लिखे नौजवान तांत्रिको के चक्कर में पड़ जाते कं। कुल मिलाकर प्रेमचंद जी कहानी लॉटरी पर आधारित नाटक के माध्यम से कलाकारों ने यही दर्शाने का प्रयास किया।

मुंशी प्रेमचंद स्मृति नाट्य समारोह में वेडनसडे शाम कलाकारों लॉटरी नाटक का मंचन निर्देशक बृजेश तिवारी की देखरेख में किया। नाटक के जरिए यह बताने की कोशिश की गई कि जल्द से जल्द मालदार हो जाने की हवस किसे नहीं होती। जी हां हवस इसलिए क्योंकि जल्दी से जल्दी धन कमाने का लालच सही और गलत का फर्क मिटा देता है। नाटक लॉटरी विक्रम, उसके परिवार पिता जी बड़े ठाकुर, चाचा छोटे ठाकुर, मां-बहन, भाई और उसके परम मित्र रोहित के इर्द गिर्द घूमता है। नाटक में अमन गुप्ता, मोहसिन खान, रईस खान, पंकज कुमार मौर्य, लव तोमर, माधुरी कश्यप, शुभा भट्ट भसीन, दानिश खान, अरविन्द कुमार पाल, शोभित, हिमांशु, राहुल, विजय, कीर्ति आदि कलाकारों ने भावपूर्ण मंचन किया।

यह भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में डीएम बरेली वीरेंद्र सिंह, पत्‍‌नी नीता सिंह, एडीएम ई आरएस द्विवेदी, एसीजीएम मृत्युंजय श्रीवास्तव, सीओ कुलदीप कुमार, रिद्धिमा शर्मा, रणजीत पंचाले, सचिन शर्मा, डॉ ब्रजेश्वर सिंह, सुधीर विद्यार्थी, आशीष गुप्ता, वरिष्ठ रंगमंच कर्मी जेसी पालीवाल, दानिश जमाल, मोहित सिंह, दिनेश्वर दयाल सक्सेना, रंजीत शर्मा आदि लोगो की भागीदारी रही।