-कोतवाली थाना अंतर्गत पुराना रोडवेज पर हुई वारदात

>BAREILLY: कोतवाली थाना अंतर्गत पुराना रोडवेज पर संडे को एक युवक को डराकर दो युवकों ने दो लाख रुपए लेकर भाग निकले। पीडि़त बदायूं में एक ज्वैलरी शॉप में काम करता है। वह रुपए बरेली में एक व्यक्ति को देने के लिए आया था। रुपए लुट जाने की सूचना पर पुलिस ने रोडवेज पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखना चाहा लेकिन तकनीकि गड़बड़ी के चलते पुलिस रिकॉर्डिग नही देख सकी। वहीं पुलिस केसदर्ज कर लिया है।

बदायूं से लेकर आया था रुपए

मुजाहिदपुर सिविल लाइंस जिला बदायूं निवासी चरन सिंह साहूकारा सिविल लाइंस बदायूं निवासी सर्राफ विनीत के यहां आठ साल से नौकरी करता है। चरन सिंह ने बताया कि विनीत ने उसे दो लाख रुपए बरेली में धर्मकांटा के पास राजकुमार को देने के लिए भेजे थे। वह संडे 11 बजे बस में बैठा और 12 बजे के बाद बरेली पुराना रोडवेज पर उतरा। तभी एक युवक ने उससे आंख अस्पताल का पता पूछा तो उसने जानकारी से इनकार कर दिया। जिसके बाद एक और युवक आया। दोनों युवकों ने उससे पूछा कि बैग में क्या है तो उसने कपड़े होने की बात कही। फिर युवकों ने कहा कि उसके बैग में दो लाख रुपए है। इसके बाद युवकों ने उससे कहा कि उसे भस्म कर देंगे और रुपया पानी कर देंगे। जिसके चलते चरन डर गया और बैग उसे दे दिया। वहीं विनीत के बरेली आने पर उसने 50 हजार रुपए पैंट के अंदर वाली पॉकेट में होने की बात कही।