-बीसीबी में परीक्षा भवन के सामने बनेगा हॉस्टल

-एबीवीपी करेगा इस स्थान पर हॉस्टल बनने का विरोध

>BAREILLY: बरेली कॉलेज में परीक्षा भवन के सामने बनाए जाने वाले नए हॉस्टल का विरोध एबीवीपी करेगी। एबीवीपी का मानना है कि परीक्षा भवन के सामने हॉस्टल बनने से परीक्षा की सुचिता पर बरकरार नहीं रह पाएगी। एबीवीपी ट्यूजडे को प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपकर हॉस्टल किसी और स्थान पर बनाने की मांग करेगी।

200 स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल

मालूम हो कि हॉस्टल पहले पुराने आजाद हॉस्टल की बिल्डिंग को तोड़कर बनाना चाहती थी, लेकिन पुरातत्व विभाग की अनुमति न मिलने पर परीक्षा भवन के सामने हॉस्टल बनाने का प्रस्ताव पास हुआ था। 10 सितम्बर को हुई मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग में रखा गया। कमेटी ने सर्वसम्मति से उस पर मुहर लगा दी। इसके बाद कॉलेज मैनेजमेंट हॉस्टल निर्माण की तैयारियों में जुट गया। कॉलेज मैनेजमेंट ने 200 स्टूडेंट्स के रहने की व्यवस्था वाला हॉस्टल का नक्शा तैयार करवाया। अब हॉस्टल का निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही उसके विरोध में सुर उठने लगे हैं। एबीवीपी के जिला संयोजक अवनीश चौबे ने बताया कि कॉलेज एक तरफ नकलविहीन परीक्षा कराने का दावा करता है। वहीं, दूसरी ओर नकल को बढ़ावा देने की तैयारी कर रहा है। परीक्षा भवन के सामने हॉस्टल बनेगा, तो परीक्षार्थियों को आसानी से नकल कराई जा सकेगी। स्टूडेंट लीडर ने बताया ट्यूजडे को डॉ। सोमेश यादव को ज्ञापन सौंपा जाएगा, इसके माध्यम से हॉस्टल को परीक्षा भवन कैंपस से बाहर बनाए जानने की मांग की जाएगी।