हिमांशु अग्निहोत्री (बरेली)। बांस और बेंत का फर्नीचर तो हम सब ने खूब देखा और इसके बारे में सुना भी होगा, लेकिन इससे एक कदम आगे बढक़र मार्केट में अब बांस की चप्पलें और महिलाओं के लिए इससे बने हैंड बैग्स भी आ गए हैैं। जिले के इन प्रोडक्ट्स को ओडीओपी के स्टॉल के माध्यम से बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाले पैसैैंजर्स को भी रूबरू कराया जा रहा है। स्टॉल पर लगे ये प्रोडक्ट्स लोगों को खासा पसंद आ रहे हैैं और वे इनकी खरीददारी भी कर रहे हैैं। इस तरह यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में काफी हेल्पफुल साबित हो रही है।

जिले की आइडेंटिटी
जिले की पहचान हस्तशिल्प के इन प्रोडक्ट्स की कुछ समय पहले तक सीमित लोगों तक पहुंच थी। वहीं अब बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगे वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) के स्टॉल से यहां से होकर गुजरने वाले पैसेंजर्स भी इनकी ओर आकर्षित हो रहे हैैं। स्टॉल संचालक बताते हंैैं कि प्लेटफॉर्म पर आने वाले पैसेंजर्स इन प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी लेने आते हैैं। इसमें भी महिलाओं को पर्स और चप्पल काफी पसंद आती हैैं। स्टॉल पर कई प्रकार के प्रोडक्ट्स अवलेवल हैैं, जिन्हें लोग खरीदते हैैं।

प्राइस भी पॉकेट फ्रेंडली
स्टॉल का संचालन गोकुल अनुसंधान विकास ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। संचालक के अनुसार उनके पास बांस और बेंत के प्रोडक्ट की रेंज 30 रुपए से शुरू होती है। वहीं प्रोडक्ट्स में क्वालिटी पर भी खासा फोकस रखा जाता है। स्टॉल से रोजाना औसतन 15 से 20 प्रोडक्ट्स की सेल की जा रही है। वहीं बांस से बना कोई लेटेस्ट प्रोडक्ट मार्केट में आता है तो उसे भी स्टॉल में लगाया जाता है।

आधी आबादी को मिल रहा रोजगार
सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से 25 महिलाओं को रोजगार दिया जा रहा है। महिलाओं को इस काम में जोडऩे के लिए उन्हें पहले ट्रेनिंग दी गई थी। अब वे स्किल्ड हो चुकी हैैं। वहीं एसएचजी द्वारा नए लोगों को भी स्किल्ड किया जा रहा है, हस्तशिल्प में इंट्रेस्ट रखने वाले लोग ट्रेनिंग भी ले रहे हैैं।

घर से भी कर रही काम
महिलाओं हेयर क्लिप, फैन आदि जैसे छोटे-छोटे प्रोडक्ट्स को घर पर रहकर भी तैयार कर रही हैैं। वहीं इससे उनका समय भी बचता है और वह घर के अन्य कामों में हाथ बटाने के साथ ही स्वयं के लिए भी समय निकाल सकती हैैं।

बांस-बेंत से बने प्रोडक्ट
हेयर क्लिप
पेन स्टैैंड
हैैंड फैन
बांस पर की गई पेंटिंग
लेडीज पर्स
फ्लॉवर पॉट
बास्केट
वॉटर बॉटल
स्टूल
खिलौने

प्राइस पॉकेट फ्रेंडली
बांस और बेंत से बने अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स स्टॉल पर उपलब्ध हैैं। पैसैैंजर्स को ये प्रोडक्ट्स काफी पसंद आते हैैं। साथ ही इसकी प्राइस भी पॉकेट फ्रेंडली रखी गई है, जिससे लोग आसानी से इसे खरीद सकते हैैं।
अरविंद अग्रवाल, प्रेसीडेंट, गोकुल अनुसंधान विकास ट्रस्ट