नगर निगम मंडे से शुरू कर रहा शहर भर में कूड़े के खिलाफ बड़ा अभियान

दुकानों के आगे सड़क पर कूड़ा मिला तो चालान, 18 पर की गई कार्रवाई

BAREILLY:

बरेली में दम तोड़ रही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन मुहिम को नगर निगम संजीवनी देने की कोशिशों में जुट गया है। निगम का स्वास्थ्य विभाग मंडे से खुले में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। विभाग ने इसके लिए रूट चार्ट भी बना लिया है। विभाग की ओर से सड़क पर दुकानों के बाहर खुले में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी। मंडे को अभियान की शुरुआत कुतुबखाना मार्केट से होकर किला चौराहे तक होगी। अभियान शहर भर में 2 फरवरी तक चलाया जाएगा। डोर टू डोर मुहिम में मिल रही नाकामियों और किरकिरी के बाद नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी। जिसके बाद निगम का स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है।

सैटरडे को हुइर् कार्रवाई

डोर टू डोर पर निगम के दोनों बड़े मुखिया नगर आयुक्त व मेयर की निराशा के बाद पार्षद इस मुहिम की कामयाबी को लेकर ज्यादा विरोध व आलोचना के तेवर में आ गए हैं। पिछले दिनों हुई बोर्ड बैठक में निगम के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर काफी हंगामा हुआ। इसके बाद नगर आयुक्त ने सफाई इंस्पेक्टर्स को एजेंसी के सुपरवाइजर संग कोऑर्डिनेट करने के कड़े निर्देश जारी किए। वहीं डोर टू डोर में यूजर चार्जेस न देने वालों के खिलाफ चालान करने की कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अशोक कुमार न फ्राइडे व सैटरडे को सुभाषनगर, कांकर टोला, रामपुर गार्डेन, बड़ा बाजार और शहामतगंज में अभियान चलाकर 18 के खिलाफ चालान की कार्रवाई की।

इन लोगों के हुए चालान

फुर्री खां, पुराना शहर डेरी संचालक

श्याम लाल, बड़ा बाजार स्वीट वेंडर

दीपक, बड़ा बाजार स्वीट वेंडर

डॉ। गिरीश अग्रवाल रामपुर गार्डन

पप्पू, कटरा चांद खां डेरी मालिक

विपिन, कटरा चांद खां, दुकानदार

सरन हॉस्पिटल, स्टेशन रोड

मोती लॉन, सिटी स्टेशन रोड

ऊषा जैन हॉस्पिटल, सिटी स्टेशन

पाल बारात घर, संजय नगर

खुशी बैंक्वेट हॉल, संजय नगर

बबलू गुप्ता, शहामतगंज दुकानदार

गोविंद, कांकर टोला सब्जी दुकानदार

दरबारी, कांकर टोला सब्जी दुकानदार

शहाबुद्दीन, कांकर टोला फल दुकानदार

डॉ। इरफान, क्लीनिक कांकर टोला

कमल, रामपुर गार्डन ढाबा संचालक

जय सिंह, रोडवेज दुकानदार

-------------------