-मेला में बनेगी अस्थायी कोतवाली, आठ चौकियां भी स्थापित

-1 नवंबर से 9 नवंबर तक चलेगा, 6 को मेन स्नान

>BAREILLY: नौ दिन तक चलने वाले रामगंगा चौबारी मेले की शुरुआत आज से हो जाएगी। मेले में लोगों की सिक्योरिटी के लिए पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। मेले में एक अस्थायी कोतवाली और आठ चौकियां बनायी गई हैं। इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात हैं। वहीं मेले में जाने के रूट के साथ-साथ सिटी में रूट डायवजर्न भी किया गया है।

8 वॉच टॉवर से मेले पर नजर

मेला 9 नवंबर तक चलेगा जिसमें म् नवंबर को मुख्य स्नान होगा। मेले के दौरान बड़ा नखासा भी लगेगा। मेले में हजारों की संख्या में लोग आते हैं, इसलिए पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। मेले में 8 वॉच टॉवर बनाए गए हैं। इसके अलावा क्8 मोबाइल टुकडि़यां भी लोगों की सुरक्षा पर नजर बनाए रखेंगी। मेला कोतवाली के प्रभारी कैंट इंस्पेक्टर होंगे।

ये रहेगी फोर्स

एसओ या एसएचओ-ब्, एसआई-म्0, लेडीएसआई-क्0, हेड कॉन्स्टेबल-ब्0, कॉन्स्टेबल-फ्00, लेडी कॉन्स्टेबल-ख्भ्, घुड़सवार-क्ख्, टीएसआई-ख्, हेड कॉन्स्टेबल ट्रैफिक पुलिस-फ्, कॉन्स्टेबल ट्रैफिक पुलिस-क्भ्, टियर गेस-क्ख्, होमगार्ड-ख्7भ्, लेडी होमगार्ड-भ्0

इन रूट्स को करें फॉलो

मेले में जाने वाले वाहनों के लिए रूट निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा सिटी में भी रूट डायवर्जन मेले के दौरान रहेगा।

-बैलगाड़ी, डनलप, तांगा, रिक्शा, लाल फाटक से होकर मेला जाएंगे और कार, ट्रक, बस व अन्य बड़े वाहन चौपुला होकर बदायूं रोड होते हुए मेला जाएंगे

-नैनीताल रोड से आने वाले व्हीकल जैसे डनलप और बैलगाड़ी इज्जतनगर रोड से नैनीताल तिराहा रोड से मुड़कर डेलापीर, मंडी बाइपास, पीलीभीत बाइपास, सैटेलाइट, ईसाइयों की पुलिया, खुर्रम गौटिया, से सीधे नटराज होते हुए लालफाटक, बुखारा मोड़ होते हुए जाएंगे, पीलीभीत और शाहजहांपुर रोड से आने वाले व्हीकल भी इसी रूट को फालो करेंगे

-रामपुर रोड और शहर से आने वाले वाहन चौकी चौराहा होते हुए बड़ा डाकखाना के रास्ते सीधे लाल फाटक होते हुए जाएंगे

-फरीदपुर से बुखारा जाने वाले रास्ते पर हेवी व्हीकल पूरी तरह से बैन रहेंगे

-लाल फाटक और करगैना तिराहा से कोई भी हैवी व्हीकल मेला की ओर नहीं जा सकेगा

-मेला में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पांच बैरियर लगाए जाएंगे।