एक-दूसरे पर गाय चोरी के लगा रहे आरोप

झगड़े में आए थे पकड़कर, नेताओं के कहने पर पुलिस ने छोड़े

BAREILLY: कोतवाली पुलिस रामपुर गार्डन से आधा दर्जन बच्चों को पकड़कर लाई। सभी एक दूसरे पर गाय चोरी करने का आरोप लगा रहे थे। सभी के बीच में मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था। जिन बच्चों को पुलिस पकड़कर लाई थी उन्हें छुड़वाने के लिए कई कुछ नेता भी पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई न करते हुए सभी को छाेड़ दिया।

रामपुर गार्डन स्थित डेयरी में कर रहे थ्ो झगड़ा

रामपुर गार्डन में एलआईसी के पास डेयरी है। यहां के डेयरी चलाने वाले किशोर ने किसी दूसरे किशोर का मोबाइल छीन लिया था। इसी मोबाइल को लेने किशोर अपने साथियों के साथ डेयरी पर पहुंचा। यहां पर सभी में झगड़ा हो गया। जिसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची और सभी को पकड़कर कोतवाली में ले आई। सभी किशोर संजय नगर के रहने वाले थे। जिस किशोर का मोबाइल छीना गया था उसने बताया कि मोबाइल छीनने वाले ने उससे कैंट से गाय चोरी कराई थी। गाय उसी की डेयरी में रखी गई है। वहीं मोबाइल छीनने वाले किशोर ने बताया कि दूसरा किशोर अपने साथियों के साथ गायें चोरी करता है। उसने कई लोगों की गायें चोरी की हैं।

झगड़े के बाद बच्चों को पकड़कर लाया गया था। सभी एक-दूसरे पर झूठ ही गाय चोरी का आरोप लगा रहे थे। सभी को छोड़ दिया गया है।

सुधीर पाल धामा, एसएचओ कोतवाली