सामान लेने के बहाने बुलाया

18 वर्षीय रिंकी गंगवार (परिवर्तित नाम) सैनिक कॉलोनी में रहती है। रिंकी गंगाशील हॉस्पिटल में डॉ। शालिनी महेश्वरी की अटेंडेंट है। बता दें कि डॉ। शालिनी हॉस्पिटल के ओनर डॉक्टर निशांत की वाइफ हैं। रिंकी के पिता मूलरूप से शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। रिंकी की मां पहले गंगाशील हॉस्पिटल में नर्स थीं लेकिन अब वह काम नहीं करती हैं। रिंकी के पिता की तहरीर के अनुसार, 14 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे उनकी बेटी रिंकी हॉस्पिटल में काम पर गई थी। दोपहर करीब 2 बजे डॉ। निशांत गुप्ता के अटेंडेंट शिवराज ने उनकी बेटी को कोई सामान लेने के बहाने फस्र्ट फ्लोर पर बुलाया। वहां पर स्टोर रूम में शिवराज ने दरवाजा बंद कर रेप किया। शिवराज ने वहां भाई नरसिंह को भी बुला लिया। नरसिंह ने रेप का प्रयास किया। जब रिंकी घर पहुंची तो पूरी घटना बताई।

Doctors पर धमकाने का आरोप

इस पर उन्होंने डॉ। शालिनी महेश्वरी  को फोन कर घटना बतायी। शालिनी महेश्वरी ने उन्हें बेटी के साथ हॉस्पिटल में बुला लिया और अल्ट्रासाउंड करा इलाज शुरू कर दिया। आरोप है कि डॉक्टर ने पैसे के बदले मुंह बंद रखने को कहा। उन्होंने पुलिस में जाने की बात कही तो जान से मारने की धमकी दी गई। उसके बाद बेटी सहित घर भेज दिया। धमकी के चलते मंडे को वह पुलिस से शकायत करने नहीं गए। ट्यूजडे को वह हिम्मत करके अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए प्रेमनगर थाने गए और पूरी घटना बताई। मामले की सूचना पर एसपी सिटी त्रिवेणी सिंह ने एफआईआर दर्ज कर लड़की का मेडिकल कराने का आदेश दिया।

मुंह में कपड़ा ठूंस दिया

देर रात एसएचओ प्रेमनगर महिला सिपाहियों के साथ रिंकी के घर गए। महिला सिपाहियों से रिंकी ने बताया कि दोपहर में वह हॉस्पिटल में मौजूद थी। नरसिंह ने उसे थर्ड फ्लोर पर किसी काम से बुलाया। वहां पहुंचने पर उसने नरसिंह से काम पूछा तो उसने बैठने के लिए कहा। जब वह वहां से जाने लगी तो नरसिंह ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ रेप का प्रयास किया। वह वहां से भागकर नीचे सेकेंड फ्लोर पर आ गई। यहां पर नरसिंह का छोटा भाई शिवराज उसे मिला। शिवराज ने बताया कि डॉक्टर साहब ने कुछ सामान स्टोर रूम से मंगाया है। जब वह स्टोर रूम में सामान लेने गई तो वहां पर शिवराज भी पहुंच गया। शिवराज ने कमरा बंद कर उसके साथ रेप किया। यही नहीं शोर मचाने पर उसने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसकी जमकर पिटाई भी की। जब उसके ब्लीडिंग होने लगी तो दोनों भाई उसे डॉ। शालिनी के चैंबर में ले गए और उसे दो गोलियां दे दीं और फिर घर छोड़ दिया। तब से उसकी हालत खराब है।

और भी एंगल देख रही पुलिस

फिलहाल इस केस में पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में अभी तक एक भाई द्वारा रेप व दूसरे द्वारा रेप के प्रयास की बात सामने आई है। लेकिन इस केस में लव एंगल की बात भी सामने आई है। किसी एक आरोपी से लड़की के संबंध हैं। इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा।

दामन पर एक और दाग

गंगाशील हॉस्पिटल से जुड़ा यह कोई पहला मामला नहीं है। मंडे को ही चंद्रकांता मेडिकल स्टोर के विवाद में हॉस्पिटल के डॉ। निशांत व नवल किशोर के खिलाफ जहर देकर मारने के प्रयास की एफआईआर दर्ज की गई। डॉक्टरों पर 5 जून को मामला सुलझाने के बहाने शरद महेश्वरी को मिठाई में जहर देने का आरोप है। इस मामले में परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर धरना भी दिया था। कुछ महीने पूर्व मेडिकल स्टोर के विवाद में ही हॉस्पिटल के डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।