14271- कैंडिडेट्स को सीटों का हुआ आवंटन

9000- कैंडिडेट्स को फार्मेसी में मिला प्रवेश

18-नवम्बर तक कराना होगा डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन

19-नवम्बर तक जमा करना होगा शुल्क

22-नवम्बर को आठवें चरण की काउंसिंलग रिजल्ट होगा जारी

बरेली : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने सातवें चरण की काउंस¨लग का परिणाम मंडे को घोषित कर दिया। इस चरण में कुल 14,271 सीट आवंटित की गई हैं। जिसमें से लगभग 9000 छात्र फार्मेसी में प्रवेश हुआ है।

फार्मेसी में भी मिला प्रवेश

परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि इस चरण में सभी आवंटित छात्रों को अपनी संस्था में जाकर सबसे पहले अपने डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन 18 नवंबर तक कराना होगा। डॉक्यूमेंट सत्यापन के बाद अपनी लॉगिन के माध्यम से संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के खाते में निर्धारित शुल्क 19 नवंबर तक जमा करना होगा। शुल्क जमा करने के बाद अभ्यर्थी अपना प्रोविजनल एडमिशन लेटर अपने लॉगिन के माध्यम से ¨प्रट लेकर संस्था में पहुंचकर प्रवेश की सभी औपचारिकताएं पूरी कर करते हुए प्रवेश की प्रक्रिया 19 नवंबर तक पूरा करेंगे। इसी के साथ आठवें चरण की काउंस¨लग के लिए सीधे प्रवेश के छात्रों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिया गया। ऐसे व्यक्ति जो कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हुए, वह सीधे प्रवेश के ¨लक से रजिस्ट्रेशन कर अनुदानित तथा प्राइवेट पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। 19 नवंबर 2020 तक ऐसे व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कर अपने विकल्प 20 -21 नवंबर को कर सकते है। 22 नवंबर को आठवें चरण की काउंसि¨लग का परिणाम घोषित किया जाएगा।