-केंद्र ने शुरू की महात्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास फेलो योजना

-बरेली मंडल 54 हजार यूजी व पीजी विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

-डीएम की निगरानी में करेंगे युवा शोध कार्य, मिलेगी 75 हजार की मदद

BAREILLY: ग्रेजुएट-पोस्ट ग्रजुएट की डिग्री हासिल कर चुके युवा गांवों के विकास के लिए शोध कार्य करेंगे। प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास फेलोशिप योजना के तहत केंद्र सरकार बेरोजगार युवकों को न सिर्फ रोजगार मुहैया कराने जा रही है। बल्कि, उन्हें विकास की मुख्यधारा से भी जुड़ेंगे। योजना के चयनित युवाओं को दो साल तक डीएम की निगरानी में काम करना होगा। अधिकारियों के मुताबिक बरेली मंडल से लगभग 54 हजार युवाओं को इसका लाभ मिलने की संभावना है।

योजना का मकसद

केंद्र सरकार की ओर से ग्रामीण परिवेश के मेधावियों की प्रतिभा का उपयोग करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास फेलोशिप योजना शुरू की है। योजना के जरिए प्रतिभाशाली युवा ग्रामीण भारत में गरीबी और जन सामान्य के जीवन स्तर में सुधार लाने की पहल करेंगे। योजना के तहत सरकार की पहल में दो साल के लिए शामिल होने का अवसर मिलेगा।

यह काम करेंगे प्रधानमंत्री फेलो

-निर्धनों की क्षमता बढ़ाने, उन्हें उनके अधिकार एवं हक दिलाना।

-स्वयं सहायता समूहों और पंचायतों जैसी स्थानीय लोकतांत्रिक संस्थाओं में क्षमता निर्माण में मदद करना।

-ब्लाक स्तर पर स्थानीय क्षेत्रों का सामाजिक-आर्थिक विश्लेषण करना। लोगों को महसूस होने वाली जरूरतों के निर्धारण में मदद करना।

-स्थानीय क्षेत्र की योजनाओं के संचालन में जिला प्रशासन की मदद करना।

-ग्रामीण विकास संबंधी नवीन पहलों पर जानकारी उपलब्ध्ा कराना।

कौन कर सकता है आवेदन

-आवेदन प्रस्तुत करने के समय आयु 22-27 वर्ष होनी चाहिए।

- एससी-एसटी के कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष हो।

-किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, पशुपालन, इंजीनिय¨रग, विधि, औषध आदि विषयों में चार साल डिग्री पाठ्यक्रम में यूजी।

- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट।

-यूजी व पीजी स्तर में 50 फीसद अंक होने चाहिए।

यह िमलेगा लाभ

-दो वर्ष की फेलोशिप।

-संबंधित ग्रामीण आजीविका मिशन से फेलोशिप पूरी करने के बाद सार्वजनिक सेवा का कम से कम एक वर्ष का समृद्ध अनुभव।

- दूरवर्ती शिक्षा और संपर्क सूत्रों के माध्यम से पीजी डिग्री कार्यक्रम में भागीदारी करने की सुविधा।

- मुंबई स्थित टाटा समाज विज्ञान संस्थान से विकास कार्य में पीजी डिग्री प्रदान की जाएगी।

- बुनियादी प्रशिक्षण की अवधि के दौरान 50 हजार रुपए और पहले वर्ष में 75 हजार रुपए की मासिक वृत्तिका और दूसरे वर्ष में दस प्रतिशत की वृद्धि।

प्रधानमंत्री फेलोशिप योजना के माध्यम से ग्रामीण युवक-युवतियों को मुख्य धारा में शामिल होने का मिलेगा। जल्द ही फेलोशिप की भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन मंगाए जाएंगे। आवेदन के बाद योग्य युवक व युवतियों का चयन होगा।

साहित्य प्रकाश मिश्र, पीडी, डीआरडीए