- उप्र के कुछ जिलों में चलाया जाएगा पायलट प्रोजेक्ट

- कचरा निस्तारण के साथ ही मिलेगी खाद व बिजली भी

<

- उप्र के कुछ जिलों में चलाया जाएगा पायलट प्रोजेक्ट

- कचरा निस्तारण के साथ ही मिलेगी खाद व बिजली भी

BAREILLY:

BAREILLY:

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट चलना बड़ी चुनौती है। कुछ ही स्थानों पर यह चल पाया है। गोवा में कूड़े का निस्तारण एक कंपनी कर रही है। कचरे से ही खाद व बिजली भी बना रही है। उसी कंपनी को उप्र में लाने की तैयारी है। इस कंपनी के लिए टेंडर आयोजित होंगे। उसके बाद उप्र के कुछ भागों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्लांट स्थापित होंगे। अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में प्रेसवार्ता के दौरान नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने यह बातें कहीं।

संकरी सड़कों के टूटेंगे ट्रैक

मंत्री ने कहा कि जहां सड़कें संकरी हैं और आवागमन प्रभावित हो रहा है वहां के ट्रैक तोड़े जाएंगे। अखिलेश के गोलीबाज कहने के बयान पर कहा, अखिलेश अपनी पार्टी की चिंता करें। भाजपा काम व लोकतंत्र में विश्वास रखती है। अखिलेश गलत प्रचार कर फायदा लेना चाहते हैं। काम उनके पास कुछ नहीं है। ख्ख्ब् सीट उप्र में विरासत में मिली थी उन्हें भी वह नहीं संभाल पाए। ब्7 पर ही टिक गए जो आईना उन्हें दिखाया गया है उससे वह सीख लें। सपा व बसपा के एमएलसी पार्टी में दबाव डालकर शामिल करने के सवाल पर कहा, वह पहले उन दलों में घुटन महसूस कर रहे थे। अब वह स्वेच्छा से पार्टी में आए हैं।