-ट्यूजडे को यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई क्रीड़ा परिषद की मीटिंग

-फाइनेंस कमेटी ने बढ़ाई पुरस्कार राशि, योगा के लिए ट्रायल स्टार्ट

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ

आरयू एडमिनिस्ट्रेशन कैंपस के स्टेडियम से इंटरनेशनल प्लेयर्स तैयार करेगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी के प्लेयर्स को प्रैक्टिस के लिए न सिर्फ बेहतरीन माहौल मुहैया कराएगा। बल्कि, मेडल हासिल करने पर ईनामों की बारिश भी करेगा। इस संबंध में क्रीड़ा परिषद ने ट्यूजडे को हुई बैठक में कई अहम फैसले लिये।

गोल्ड हुआ और सुनहरा

क्रीड़ा परिषद ने परिषद ने गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाडि़यों को 51 हजार, सिल्वर मेडल के 35 हजार और ब्रांज मेडल विनर्स को 25 हजार रुपए की पुरस्कार राशि देने की सिफारिश की। जिसे पर फाइनेंस कमेटी ने सहमति दी है। लास्ट ईयर परिषद ने गोल्ड मेडल जीतने वाले प्लेयर को 15 हजार, सिल्वर विनर को 10 हजार और ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने पर साढ़े सात हजार रुपए पुरस्कार देने की सिफारिश की थी। लेकिन फाइनेंस कमेटी ने इस पुरस्कार राशि को और बढ़ाने की मांग की। जिसे एक्सेप्ट कर लिया गया।

गेम्स में शामिल होगा योग

क्रीड़ा परिषद के सचिव प्रो। एके जैतली ने बताया कि संभल के जुगल किशोर पीजी कॉलेज में योग गेम शुरू किया है। उन्होंने कहा इस गेम 10 टीमें हिस्सा लेती हैं, तो उसे यूनिवर्सिटी के गेट में शामिल कर लिया जाएगा।

मीटिंग में हुए यह फैसले

-यूनिवर्सिटी कैंपस में इंटरनेशनल लेवल के स्वीमिंग पूल बनेंगे।

-यूनिवर्सिटी कैंपस में इंटरनेशनल लेवल के एथलीट ट्रैक तैयार होंगे।

-यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी इंडियन यूनिवर्सिटी टीम में खेलेंगे।

-एआईयू के सभी संशोधनों को लागू किया जाएगा।

-क्रॉस कंट्री और एथलेटिक्स में भाग लेने वाली सभी कॉलेजेज की टीम के खिलाडि़यों का डोप टेस्ट कराया जाएगा।

-यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित होने वाले गेम्स में पांच और कॉलेज द्वारा आयोजित होने वाले गेम्स में 10 टीमों का भाग लेना जरूरी है।

-यूनिवर्सिटी के गेम्स को स्पॉन्सर किया जाएगा।

-स्पो‌र्ट्स से जुड़े आइटम्स की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

-सेपटाकरा को यूनिवर्सिटी के गेम्स में शामिल किया जाएगा।