नगर निगम का कारनामा, जलकल कर्मियों ने एकाउंट अफसर का सीवर कनेक्शन भी काटा

<नगर निगम का कारनामा, जलकल कर्मियों ने एकाउंट अफसर का सीवर कनेक्शन भी काटा

BAREILLY:

BAREILLY:

नगर निगम के जलकल विभाग में करप्शन और फर्जीवाड़े की जडे़ गहरी जम चुकी हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विभाग में फर्जीवाड़ा करने वालों ने ओवरटाइम के नाम पर रकम न मिलने पर नगर निगम के सीनियर अकाउंट ऑफिसर का ही पानी व सीवर का कनेक्शन काट दिया। निगम में अकाउंट अधिकारी आरके गौतम ने डेढ़ महीने पहले जलकल विभाग के पंप ऑपरेटर्स के ओवरटाइम काम करने के फ्0 हजार के फर्जी बिल को पास करने से इंकार कर दिया था। बिल पास न होने से नाराज विभाग के कुछ लोगों की मिलीभगत से अकाउंट अधिकारी के घर की पानी की लाइन काटकर उसमें सीमेंट के बोरे भर दिए। साथ ही सीवर कनेक्शन भी काट दिया।

ऑटोमेटेड पंप, कागजों पर काम

शहर में पानी सप्लाई के लिए नगर निगम के पुराने भ्ख् नलकूप हैं। जिन पर पंप ऑपरेटर की तैनाती की जाती है। निगम ने करीब फ्भ् लाख खर्च कर भ्ख् में से ख्भ् को ऑटोमेटेड क दिया है। ऑटोमेटेड व्यवस्था के तहत पंप अपने आप ही तय समय पर ऑन-ऑफ होते हैं। इससे पंप ऑपरेटर की जिम्मेदारी खत्म हो गई। लेकिन जलकल विभाग में पंप ऑपरेटर के नाम पर बड़ा खेल हो रहा। टेंपरेरी कर्मचारियों से काम करा पंप ऑपरेटर की सेलरी वसूली जा रही। साथ ही नए सामान की खरीद के नाम पर कमीशनखोरी और पुराना माल बेचने का भी गोरखधंध चल रहा। पिछले साल एंटी करप्शन की टीम ने जलकल विभाग के एक बाबू को रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार भी किया था।