-डीआईजी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने धमकी देने वालों पर दर्ज की रिपोर्ट

- जमीन खरीदने के बाद दूसरे लोगों द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश का आरोप

<-डीआईजी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने धमकी देने वालों पर दर्ज की रिपोर्ट

- जमीन खरीदने के बाद दूसरे लोगों द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश का आरोप

BAREILLY: BAREILLY: बारादरी की रहने वाली महिला से जमीन को लेकर भ् लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि रंगदारी न देने पर कुछ लोगों ने उसके पति को जान से मारने की धमकी दी है। महिला ने डीआईजी से मामले की शिकायत की। डीआईजी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

साढ़े 8 लाख में खरीदी है जमीन

नवादा शेखान पुराना शहर बारादरी निवासी नीलम गुप्ता पत्‍‌नी विष्णु गुप्ता के मुताबिक उन्होंने जगतपुर में करीब साढ़े लाख रुपए में जमीन खरीदी थी। उनका जमीन पर कब्जा भी हो गया था। इस जमीन का एजाज नगर गौटिया निवासी उस्मान ने ख् परसेंट कमीशन पर सौदा कराया था। उनका आरोप है कि क्7 दिसंबर ख्0क्भ् को उनके घर पर रोहली टोला बारादरी निवासी असलम, शब्बू बेग, रिजवान, औरंगजेब बेग, शाकिर हुसैन, गुलशन बी व रजिया बी आए और बोले कि इस जमीन का उन्होंने चेतना कॉलोनी नकटिया वसीम और जाहिद से उस्मान के लिए जरिए सौदा किया है। वह जमीन उन्हें दे दे नहीं तो पति को जान से हाथ धोना पड़ेगा और जिंदगी भर कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते रहोगे। उसके बाद सभी क्9 दिसंबर को उनकी दुकान पर गए और पति विष्णु से भ् लाख रुपए की मांग की। पीडि़त महिला ने डीआईजी से गुहार लगाई है।