निकलते वक्त पकड़ा गया

चोर की पहचान हार्टमन निवासी सलमान के रूप में हुई है। सलमान संडे दोपहर अयूब खां चौराहा स्थित विशाल मेगा मार्ट गया था। कुछ देर इधर-उधर घूमने के बाद उसने एक स्टोर से अंडरवियर उठा लिया। फिर वह चेंजिंग रूम में गया और वहां उसने अंडरवियर पहन लिया लेकिन बाहर निकलने के दौरान वह पकड़ा गया।

2 के बदले 150 रुपए लिए

पुलिस पूछताछ में सलमान ने बताया कि करीब एक साल पहले वह विशाल मेगा मार्ट में घूमने गया था। वहां पर उसने चिप्स व कोल्ड ड्रिंक ली थी। काउंटर पर उससे 2 रुपए अधिक लिए जा रहे थे लेकिन उसने 2 रुपए देने से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई। उससे 2 रुपए के एवज में 150 रुपए वसूल लिए गए। उसने तभी से ठान ली थी कि वह विशाल मेगा मार्ट वालों से बदला लेगा। संडे को जब उसे मौका मिला तो उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अब उसे पछतावा है कि उसने क्या कर दिया। उसका कहना है कि अगर उसके पेरेंट्स को इस बारे में पता चल गया तो वे उससे बातचीत करना बंद कर देंगे।

पहली बार नहीं हुआ ऐसा

16 जनवरी को भी विशाल मेगा मार्ट में इसी तरह बीप बजने से चोरी की घटना पकड़ी गई थी। बीटेक की दो छात्राओं ने यहां कपड़े चुरा लिए और पहनकर बाहर निकलने लगी थीं लेकिन टैग लगा होने के चलते वह पकड़ी गई थीं। दोबारा ऐसा ना करने की वॉर्निंग देकर उन्हें छोड़ा गया था। इसे उन्होंने लिखित में दिया था। इसके अलावा दिसंबर में भी मार्ट से एक लड़की कुछ चुराकर ले जा रही थी लेकिन चेकिंग के नाम पर स्टाफ पर गंभीर आरोप लगा दिए थे।