-जिले में आधे से ज्यादा वोटर्स 18 से 39 साल के हैं
-32,73,298 टोटल वोटर्स हैं जिले में

कहां कितने युवा वोटर्स
विधान सभा -बहेड़ी

एज वोटर्स की संख्या
18-19 6068
20-29 95282
30-39 91608

मीरगंज
18-19 4687
20-29 90174
30-39 82203

भोजीपुरा
18-19 6263
20-29 94363
30-39 96129

नवाबगंज
18-19 5496
20-29 93969
30-39 81773

फरीदपुर
18-19 5305
20-29 77287
30-39 81533

बिथरी चैनपुर
18-19 5202
20-29 90829
30-39 105487

बरेली
18-19 5110
20-29 71594
30-39 121817

बरेली कैंट
18-19 4468
20-29 61410
30-39 101096

आवंला
18-19 4807
20-29 79602
30-39 82092

18-19 साल के 47406 मतदाता पहली बार करेंगे मतदान
20-29 साल के 754510 वोटर्स हैं जिले में
30 -39 साल के 843798 वोटर्स हैं जिले में
16,45,714 - वोटर्स 18 से 39 साल के जिले में

1954 मतदान केंद्र जिले में बनाए गए
9 विधानसभा क्षेत्र जिले में
1359 क्रिटिकल बूथ है
27 जोनल मजिस्ट्रेट
28 फ्लाइंग स्क्वायड
84 स्थाई टीमों का गठन
249 स्थाई सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या
14 फरवरी को होना है मतदान

(बरेली ब्यूरो) : विधान सभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग तैयारियां पूरी कर चुका है। जिसमें कोविड संक्रमण को भी ध्यान में रखा गया है। इसके साथ ही वोटर्स भी अपने पसंद को प्रत्याशी चुनने के लिए तैयार हैं। इस बार जिलेे में युवा वोटर्स निर्णायक भूमिका निभाएंगे। इसकी वजह यह है कि जिले में टोटल वोटर्स में आधे से ज्यादा युवा हैं। जिले की सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में 18 से 39 साल के 1645714 वोटर्स हैं। ऐसे में साफ है कि युवाओं का रुख जिस ओर होगा वही प्रत्याशी इस चुनाव में जीत का परचम लहराएगा।

नए वोटर्स की जीत-हार में भूमिका
इसके बार के विधानसभा चुनाव में नए वोटर्स भी अहम भूमिका निभाएंगे। पिछले दिनों चलाए गए अभियान में जिले में 47406 नए वोटर्स बनाए गए हैं। जो इस चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नए वोटर्स की यह संख्या भी चुनाव के नतीजोंं पर खासा असर डालेगी। ऐसे में चुनावी समर में ताल ठोंक रहे दिग्गज भी इनके सामने हाथ जोड़े खड़े नजर आएंगे।

युवाओं पर होगा फोकस
जिले में युवा वोटर्स की बड़ी संख्या के चलते सभी राजनैतिक दलों का फोकस युवाओं पर ही होगा, क्योंकि काफी हद तक हार-जीत का फैसला युवाओं के वोट से ही होने की उम्मीद है। ऐसे में माना जा रहा है कि सभी राजनैतिक दल और प्रत्याशी अपने चुनावी एजेंडे में युवाओं को लुभाने के लिए दावे करेंगे। अब आने वाला समय ही तय करेगा कि युवा वोटर्स किसे तरजीह देकर अपना प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी सौंपेंगे।