गोरखपुर (ब्यूरो)। फस्र्ट और सेकेंड जोन में 18 लाख कंज्यूमर्स है, इन पर 5500 करोड़ रुपए बकाया है। 2100 छूट के बाद 3200 करोड़ रुपए वसूलने का टार्गेट है, लेकिन अभी तक मात्र 22 हजार से अधिक कंज्यूमर्स ने ही स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिजली विभाग ओटीएस स्कीम को लेकर कितना संजिदा है।

तय है वसूली का लक्ष्य

पॉवर कॉरपोरेशन ने बिजली बकाए की वसूली के लिए एक मुश्त समाधान स्कीम एक नंबर से लागू करने के साथ प्रदेश के विजरण जोन को बकाएदारों से वसूली लक्ष्य तय किया है। इसी क्रम में गोरखपुर जोन के प्रथम और द्वितीय मंडल के 18 लाख बकाएदारों को स्कीम का लाभ देने के निर्देश दिए गए। इन पर करीब 5500 करोड़ का बिजली बकाया है। इनके बिल में करीब 2100 करोड़ रुपए सरचार्ज की रकम भी जुड़ी है। ओटीएस में पंजीकरण कराने पर इन बकाएदारों को सरचार्ज की रकम 100 परसेंट छूट मिलनी है, लेकिन 16 दिन बीत जाने के बाद मात्र 22 हजार से अधिक कंज्यूमर्स ने ही स्कीम मेंं रजिस्ट्रेशन कराया है। आलम यह है कि विभाग लक्ष्य को पूरा करने में पिछड़ जा रहा है। अभियंताओं का कहना है कि दोनों वितरण मंडल में 22 हजार से अधिक कंज्यूमर्स ने रजिस्ट्रेशन करवाकर स्कीम का लाभ लिया है। अन्य कंज्यूमर्स को स्कीम का लाभ पहुंचाने के लिए विभाग काम कर रही है। अब जल्द ही चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

जोन फस्ट

डिवीजन ओटीएस में रजिस्ट्रेशन

विद्युत वितरण खंड प्रथम गोरखपुर 3743

विद्युत वितरण खंड सेकेंड गोरखपुर 3621

विद्युत वितरण खंड गोरखपुर 2403

जोन फस्ट कुल योग 9768

जोन सेकेंड

विद्युत वितरण खंड देवरिया 4314

विद्युत वितरण खंड कुशीनगर 4073

विद्युत वितरण खंड महराजगंज 4760

जोन सेकेंड कुल योग 13147

ओटीएस स्कीम के तहत ज्यादा से ज्यादा बकाएदार कंज्यूमर्स को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए एरिया में प्रचार-प्रसार भी करवाया जा रहा है। कंज्यूमर्स से अपील है कि समय रहते स्कीम का लाभ उठाएं।

- ई। आशु कालिया, चीफ इंजीनियर जोन प्रथम