- अब तक 122 की जा चुकी है कोरोना संक्रमण से जान

- 250 मरीज पहुंचे अपने घर, गोरखपुर में मिले 271 नए कोरोना मरीज

GORAKHPUR: गोरखपुर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के आंकड़े डराने लगे हैं। बुधवार को शहर में अब तक की सबसे ज्यादा मौत रिकॉर्ड की गई। यहां एक दिन में ही 9 मरीजों ने दम तोड़ दिया। मंगलवार को भी चार मौतें हुई थी। इन 9 मौतों के साथ गोरखपुर में अब तक मरने वालों की संख्या 122 हो गई है। गोरखपुर में बुधवार को 271 नए संक्रमण के मामले भी सामने आए हैं, जिसके साथ ही गोरखपुर में अब संक्रमितों का आंकड़ा 8 हजार के आंकड़े को पार कर गया है। अब तक कुल 8068 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

जिले में बुधवार को 250 मरीज स्वस्थ भी हुए। इनमें होम आईसोलेशन व स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीज शामिल हैं। एडिशनल सीएमओ डॉ। नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि अस्पताल से कुल 1226 मरीज डिस्चार्ज किए गए। जबकि होम आईसोलेशन वाले 4023 मरीज की मियाद पूरी हुई है। गोरखपुर में 2697 मरीजों का इलाज चल रहा है। सिटी में पांच मोबाइल वैन से कोरोना सैंपल की जांच की गई। डिस्टि्क्ट कोर्ट, नेपाल क्लब, चिलुआताल थाना, वसुधरा एंक्लेव व सहारा स्टेट में कोरोना सैंपल की जांच की गई है। सहारा स्टेट में कोरोना सैंपल जांज के दौरान कुल 55 लोगों का जांच हुआ। जिसमें दो लोग पाजिटिव पाए गए।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस -2697

स्वस्थ हुए - 5249

मौत - 122

कुल केसेज - 8068

नोट - इसमें होम आईसोलेट वाले मरीज भी शामिल हैं।

सिटी में - 143 केस

शाहपुर क्षेत्र में - 34

गोरखनाथ क्षत्र में - 28

राजघाट क्षेत्र में -07

तिवारीपुर में -13

कैंट एरिया में -33

कोतवाली क्षेत्र में -09

रामगढ़ताल में - 12

गुलहरिया में -05

चिलुआताल में - 02

रूरल में -93 केस

बांसगांव में -01

बड़हलगंज में -02

बेलघाट में -05

भटहट में -01

कैंपियरगंज में -03

चारगांवा में -26

गोला में -03

जंगल कौडि़या में -01

कौड़ीराम में -12

खजनी में - 04

खोराबार में -19

सहजनवां में - 05

सरदारनगर में -02

उरूवा में -09

अन्य - 35

कुल केस - 271

गोरखपुर में 271 नए कोरोना के केसेज आए हैं। इनमें से 5249 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 122 की मौत हो चुकी है। कुल गोरखपुर में 8068 केस हो चुके हैं।

डॉ। एनके पांडेय, एसीएमओ