गोरखपुर ब्यूरो। इस बार स्वच्छता रैंकिंग के अंकों में बदलाव किया गया है। 600 से 7500 अंकों पर स्वच्छता का पैमाना परखा जाएगा। इसमें 2250 अंकों का सिटीजन फीडबैक होगा। इसके अलावा 5000 अंकों का सर्विस लेवल प्रोग्रेस और 2250 अंकों का सर्टिफिकेशन शामिल है। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में सिटीजन फीडबैक में सीनियर सिटीजन को अधिक तरजीह दी जा रही है। सीनियर सिटीजन से अधिक से अधिक फीडबैक लेने का निर्देश दिया गया। सर्विस लेवल प्रोग्रेस के तरीके में भी बदलाव किया गया है।

स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के लिए चला महाअभियान

स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में बेहर रैंकिंग पाने के लिए गुरुवार से नगर निगम ने महाअभियान की शुरुआत की। विशेष सफाई अभियान में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। मुकेश कुमार रस्तोगी की तरफ से सफाई निरीक्षकों के पर्यवेक्षक में सफाई सुपरवाइजरों के माध्यम से विशेष गैंग लगाकर बड़े काजीपुर, रुस्तमपुर, रानीडीहा, इंजिनियरिंग कॉलेज, रामजानकी नगर, जनप्रिय विहार कॉलोनी, विकास नगर, मेडिकल कॉलेज रोड, पैडलेगंज, सिविल लाइंस के साथ ही महानगर के सभी 70 वार्डो में सफाई का विशेष अभियान चलाया गया।

साथ ही शहर में विभिन्न व्यवसायिक और सावर्जनिक स्थलों पर पब्लिक की सुविधा के लिए यूरिनल की जेट मशीन से सफाई कराई गई। वहीं रैंकिंग में पहला पायदान पाने के लिए वार्डो के खाली प्लाटों व स्थलों पर फेंके गए कूड़े की भी सफाई कराई गई। इस दौरान फर्टिलाइजर कॉलोनी, नंदा नगर, गायत्रीपुरम, गोरखनाथ, दुर्गाबाड़ी, सैनिक विहार कॉलोनी, मोहद्दीपुर, राप्ती नगर आदि में निगम की टीम एक्टिव रही। साथ ही वॉटर प्लस सिटी में लाने के लिए शहर के अलीनगर, मैत्रीपुरम, रामजानकी नगर, दिलेजाकपुर, हजारीपुर, रुस्तमपुर, मुफ्तीपुर, महुइसुधरपुर, आजाद नगर, बड़े काजीपुर आदि एरिया के नालों की सफाई कराने के साथ सिल्ट का भी निस्तारण किया गया। ताकि नालों की सफाई व्यवस्था बनी रहे।

चीफ इंजीनियर ने सफाई का किया निरीक्षण

नगर आयुक्त अविनाश सिंह और नगर निगम चीफ इंजीनियर सुरेश चंद ने गुरुवार को विशेष महाअभियान के तहत वार्ड नंबर 32 माधोपुर स्थित जनता मैरेज हाल के पास साफ-सफाई से संबंधित कार्यो का निरीक्षण किया। साथ ही सफाई कर्मियों का अटेडेंस रजिस्टर देखी। विशष सफाई अभियान के तहत नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। मुकेश कुमार रस्तोगी, अपर नगर आयुक्त आरबी सिंह, जोनल अधिकारी अमरेश बहादुर पाल, प्रवर्तन दल टी ने जाफरा बाजार, बड़े काजीपुर और सिविल लाइंस में, जबकि नगर आयुक्त ने गोरखनाथ में साफ-सफाई का जायजा लिया।