गोरखपुर (ब्यूरो)। इसके लिए सीएमओ ने सभी कोविड जांच सेंटर्स को निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले पैसेंजर्स की कोरोना जांच कराने के लिए अफसरों को निर्देशित किया है।

दवा व जरूरी सामान मंगवाने के निर्देश

कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने अलर्ट जारी करते हुए तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने सभी हेल्थ केंद्रों को निर्देश दिया है कि जो दवाएं या जरूरी सामान न हो, वे मंगा लिए जाएं। इलाज में उपयोग होने वाले उपकरणों की जांच कर ली जाए। वहीं हेल्थ कर्मियों को ट्रेंड कर तैयार किया जाए। सथ ही सरकारी व प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल्स को निर्देश दिया गया है कि वे वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की नए सिरे से जांच कर लें। कोई कमी हो तो उसे दुरुस्त कर लिया जाए। कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई जाए।

बाहर से आने वालों की होगी कोरोना जांच

सीएमओ ने हेल्थ केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया है कि दूसरे राज्यों या विदेश से आने वालों की कोरोना जांच जरूर कराई जाए। साथ ही जांच संख्या बढ़ाई जाए।

रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर बनाए जाएंगे जांच बूथ

सीएमओ ने कहा कि यदि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े तो रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर भी जांच बूथ बनाकर आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। दस्तक अभियान में प्रतिदिन आशा कार्यकर्ताओं को कोविड संक्रमितों के लिए दवाओं की पांच-पांच किट उपलब्ध कराई जा रही हंै। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि बाहर से कोई व्यक्ति आ रहा है तो उसकी जांच जरूर कराएं। इससे उनके परिवार के साथ ही समाज भी सुरक्षित रहेगा।

वर्जन

कोरोना के बढ़ते केसेज को लेकर हेल्थ केंद्रों के प्रभारियों को अलर्ट किया गया है। साथ ही हेल्थ कर्मियों की दोबारा ट्रेनिंग कराई जा रही है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर कोरोना जांच के लिए बूथ बनाए जाएंगे।

डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ