- चलती बस सीट टूटने से महिला के घायल होने का मामला

- आरएम ने एआरएम राप्तीनगर डिपो से जांच कर तीन दिनों के अंदर मांगी रिपोर्ट

GORAKHPUR: आजमगढ़ के ठेकमा के पास स्पीड ब्रेकर पर रोडवेज बस की सीट टूटने से महिला घायल होने के मामले में रोडवेज आरएम ने विभागीय जांच का आदेश दिया है। इसके लिए आरएम ने राप्तीनगर डिपो के एआरएम आरके मंडल को पत्र जारी कर तीन दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि 14 मार्च को राप्तीनगर डिपो की बस गोरखपुर से इलाहाबाद जा रही थी। बस ड्राइवर ध्रुव तिवारी और संविदा कंडक्टर श्रीप्रकाश थे। बस शाम सात बजे आजमगढ़ से 30 किलोमीटर दूर टेखमा पहुंची कि स्पीड ब्रेकर पर सीट टूट गई और उसकी लोहे की रॉड महिला के पैर में धंस गई। इससे नाराज पैसेंजर्स ने ड्राइवर व कंडक्टर की पिटाई करने के बाद रात भर बंधक भी बनाया। इस मामले में आरएम एसके राय ने गुरुवार को राप्तीनगर डिपो के एआरएम आरके मंडल को तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

इस मामले की जांच एआरएम राप्तीनगर को दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सुग्रीव कुमार राय- आरएम, रोडवेज

--------------

वर्कशॉप का किया इंस्पेक्शन

शुक्रवार को रोडवेज आरएम सुग्रीव कुमार राय अचानक रेलवे बस स्टैंड पर गोरखपुर डिपो वर्कशॉप का निरीक्षण करने पहुंच गए। आरएम ने इस दौरान बसों की मरम्मत को देखा और वर्कशॉप का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने बसों की साफ सफाई को लेकर अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए। सुग्रीव राय ने होली पर्व को देखते हुए कर्मचारियों को पूरी मेहनत से काम करने को कहा।