गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके लिए कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने अनुमति प्रदान कर दी है। 10 दिन के अंदर ओपीडी में डॉक्टर्स अपने सेवा देने लगेंगे।

10 दिन में हो जाएगी शुरुआत

कैंसर और दुर्घटना में घायल व न्यूरो की प्रॉब्लम झेल रहे मरीजों को शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता है। दूरी होने के कारण मरीजों को वहां पहुंचने में काफी वक्त लग जाता है। लेकिन अब मरीजों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज की दौड़ भाग नहीं करनी होगी। 10 दिन के अंदर जिला अस्पताल में कैंसर और न्यूरो की ओपीडी शुरू हो जाएगी। इसके शुरू होने से कैंसर और न्यूरो से संबंधित बीमारियों का इलाज आसान हो जाएगी।

दो दिन होगी कैंसर ओपीडी

एसआईसी डॉ। राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि कमिश्नर से अनुमति मिल चुकी है। मरीजों के लिए जल्द ही ओपीडी शुरू कर दी जाएगी। कैंसर सर्जन की ओपीडी बुधवार और शुक्रवार होगी। वहीं, न्यूरो सर्जन की ओपीडी सोमवार और शनिवार की होगी। साथ ही गंभीर मरीजों के ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

ट्रॉमा सेंटर भी तैयार

1.20 करोड़ रुपए की लागत से जिला अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर तैयार है। जिला अस्पताल के हृदय रोगी विशेषज्ञ, सर्जन, ईएनटी व ऑर्थो सर्जन उपलब्ध हैं। कैंसर और न्यूरो सर्जन की कमी पूरी हो चुकी है। यह डॉक्टर्स जनहित में मरीजों को फ्री में सेवा देंगे। इसके बाद अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर जल्द ही संचालित होने लगेगा। इसके संचालित होने से मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मिलने लगेगी।

जिला अस्पताल में कैंसर सर्जन और न्यूरो सर्जन की मांग की गई थी। कमिश्नर की अनुमति के बाद यह डॉक्टर फ्री में मरीजों को सेवा देंगे। जल्द ही इनकी ओपीडी शुरू हो जाएगी। वहीं, इसी माह कार्यदायी संस्था ट्रॉमा सेंटर को हैंडओवर करेगी। औपचारिकता पूरी होने के बाद जुलाई में ट्रॉमा सेंटर संचालित कर दिया जाएगा।

- डॉ। राजेंद्र ठाकुर, एसआईसी, जिला अस्पताल