गोरखपुर (ब्यूरो)। रविवार को पिपराइच पहुंचे एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने भी घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मर्डर की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

बच्चों ने देखी थी बॉडी, चल रही थी जांच-पड़ताल

पेंट पालिश करने वाले नारदमुनि काम पर जाने की बात कहकर निकले थे। दो दिन बाद 17 फरवरी को उनकी बॉडी खेत में नहर किनारे दफनाई गई मिली। इस मामले में नारदमुनि की पत्नी ने बाबूराम सहित चार पट्टीदारों पर भूमि विवाद में मर्डर का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया।

मोबाइल सर्विलांस से पुलिस को मिला क्लू

मामले की छानबीन में सामने आया कि नारदमुनि के परिवार से जुड़े एक खास व्यक्ति ने मर्डर की साजिश रची है। मोबाइल सर्विलांस के जरिए पुलिस को कुछ लोगों के बारे में जानकारी मिली। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी। रविवार को चुनाव की तैयारियों की जायजा लेने पिपराइच पहुंचे एसएसपी ने भी घटना के बारे में जानकारी लेते हुए अविलंब पर्दाफाश का निर्देश दिया।

घटना की छानबीन में कुछ क्लू मिले हैं। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी