गोरखपुर (ब्यूरो).तीन अगस्त को सीएम को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित रोजगार मेला व अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने आना है। पहले नगर निगम का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम भी वहीं पर निर्धारित किया गया था। अब नगर निगम का कार्यक्रम योगीराज गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में होगा।

इन वाहनों को दिखाएंगे हरी झंडी

वाहन लागत

25 कूड़ा उठाने वाले वाहन 1.50

दो जेटिंग मशीन 1.32

10 इलेक्ट्रिक बस 8.70

दो टूरिस्ट बस 2.92

नोट- लागत करोड़ में

कमांड सेंटर से रखी जाएगी वाहनों पर नजर

नगर निगम में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के कार्यालय के बगल में डेडिकेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (डीसीसीसी) से नगर निगम के वाहनों पर भी नजर रखी जाएगी। सफाई से जुड़ी शिकायत के साथ ही अतिक्रमण, नाला सफाई, खराब सड़क, पथ प्रकाश आदि के बारे में टोल फ्री नंबर 1533 पर बताया जा सकता है। कंट्रोल रूम में तैनात ऑपरेटर शिकायतों को सुनकर उन्हें पोर्टल पर अपलोड करेंगे और अफसरों को जानकारी देंगे। डीसीसीसी में आने वाली शिकायतों की रोजाना समीक्षा की जाएगी। शिकायतों का निस्तारण समय से न होने पर जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। सेंटर खोलने का उद्देश्य पब्लिक को अपनी शिकायत लेकर इधर-उधर भटकने से बचाना है।

सीएम ने नगर निगम को अलग से समय देकर विकास कार्यों के लिए अपनी प्रतिबद्धता को फिर दोहराया है। नगर निगम लगातार पब्लिक सुविधाओं को बढ़ाने में जुटा हुआ है।

सीताराम जायसवाल, मेयर

सीएम योगी आदित्यनाथ महानगर को फिर विकास कार्यों की सौगात देंगे। इलेक्ट्रिक व टूरिस्ट बसों के साथ ही कूड़ा उठाने वाले वाहनों को भी सीएम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

अविनाश सिंह, नगर आयुक्त