गोरखपुर (ब्यूरो).यह जानकारी देते हुए महायोगी गोरखनाथ यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ। प्रदीप कुमार राव ने बताया कि व्याख्यानमाला का उद्घाटन समारोह 22 अगस्त को दोपहर 3 बजे से होगा। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो। उदय प्रताप सिंह के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के कुलपति मेजर जनरल डॉ। अतुल वाजपेयी करेंगे। 28 अगस्त की सुबह 11 बजे से आयोजित यूनिवर्सिटी के प्रथम स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में आशीर्वचन देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस यूनिवर्सिटी की स्थापना युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ व राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के लोक कल्याण व राष्ट्रीयता के आदर्शों के अनुसरण स्वरूप की गई है। सात दिवसीय व्याख्यानमाला इन्हीं दो महापुरुषों के विचारों व पुण्य स्मरण को समर्पित रहेगी।

27 अगस्त होगा समापन

व्याख्यानमाला के अंतर्गत 23 अगस्त को 'भारतीय सेना का अग्निपथÓ विषय पर सेवानिवृत्त मेजर जनरल अजय कुमार चतुर्वेदी तथा महायोगी गोरखनाथ यूनिवर्सिटी के कुलपति मेजर जनरल डॉ। अतुल वाजपेयी विचार व्यक्त करेंगे। 24 अगस्त को 'आजाद भारत मे आयुर्वेद- 2014 के पूर्वÓ विषय पर केंद्रीय आयुष मंत्रालय के सचिव एवं पद्मश्री वैद्य डॉ। राजेश कोटेजा का और केजीएमयू लखनऊ के पूर्व कुलपति प्रो। एमएलबी भट्ट का व्याख्यान होगा। 25 अगस्त को 'स्वतंत्रता संग्राम में सन्यासीÓ विषय पर गोरखपुर यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो। हिमांशु चतुर्वेदी व महायोगी गोरखनाथ यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ। प्रदीप कुमार राव विचार रखेंगे। 26 अगस्त को व्याख्यान का विषय होगा। भारतीय सेना में नारी पर विशेषज्ञ वक्ता के रूप में एनसीसी के कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत व भारतीय वायुसेना की सेवानिवृत्त स्क्वाड्रन लीडर राखी अग्रवाल की उपस्थिति रहेगी। 27 अगस्त को 'योग एवं आयुर्वेद की प्रगति में गोरक्षपीठ का योगदानÓ विषय पर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो। उदय प्रताप सिंह तथा वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ। दिनेश सिंह का व्याख्यान होगा। सभी व्याख्यान दोपहर 3 बजे से होंगे।