गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएम ने कहा कि बरसात से पूर्व ही हर हाल में सभी नाले-नालियों का निर्माण पूरा कर लिया जाए, जिससे कहीं भी जलभराव की समस्या न रहे।

आयुष विश्वविद्यालय के बारे में ली जानकारी

सीएम ने देवरिया रोड पर बन रहे नाला, सर्किट हाउस रोड पर हो रहे नाला निर्माण एवं राप्तीनगर में बन रहे नाले का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि गोड़धोइया नाले के प्रपोजल को अंतिम रूप देने को कहा। सबसे पहले सीएम ने आयुष विश्वविद्यालय के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सैनिक स्कूल के निर्माण के बारे में भी अधिकारियों से पूछा।

कामों की हो रही निगरानी

पैडलेगंज-नौसढ़ सिक्स लेन, गोरखपुर-महराजगंज रोड, मोहद्दीपुर-जंगल कौडिय़ा मार्ग चौड़ीकरण, जेल बाईपास रोड चौड़ीकरण कार्य की स्थिति भी जानी। अधिकारियों ने बताया कि सभी कामों की नियमित निगरानी की जा रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान भी कार्य होते रहे हैं। समय से सभी कार्यों को पूरा किया जाएगा। बैठक में एडीजी जोन अखिल कुमार, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीएम विजय किरन आनंद, एसएसपी डा। विपिन ताडा, जीडीए वीसी प्रेम रंजन सिंह सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएं होली

सीएम ने बैठक के दौरान होली पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई की व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त की जाए। सुरक्षा व्यवस्था भी हर जगह पुख्ता रखी जाए। अधिकारियों ने बताया कि होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पीएस कमेटी की बैठक करके त्योहारों को सकुशल मनाने के लिए अपील की गई है। साफ-सफाई की व्यवस्था पर पूरा जोर दिया गया है।