गोरखपुर (ब्यूरो).इस बार ओटीएस की खास बात यह है कि कारपोरेशन ने एक रुपए से लेकर 5 लाख तक के सरचार्ज में छूट देने की घोषणा की है। ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम में सभी कंज्यूमर्स के बकाए बिल में मूल बकाया व छूट की रकम व जमा होने वाली रकम का उल्लेख दिख रहा है। बकायेदार सीधे बिल जमा काउंटर पर जाकर अपने बकाए व छूट की रकम की जानकारी कर सकते है। अभियंताओं का कहना है कि बकायेदार पावर कार्पोरेशन की वेबसाइट www.upenergy.in पर ऑनलाइन छूट लेकर बकाया जमा कर सकते हैं। बुधवार को विभिन्न वितरण खंडों के अभियंता अपने क्षेत्र के बड़े बकायेदार को ओटीएस का लाभ देने की तैयारी में जुटे रहे।

घरेलू के सभी कृषि में सबको छूट

कारपोरेशन की तरफ से घरेलू कनेक्शन में सभी कंज्यूमर्स को छूट मिल रही है। इसके अलावा कृषि इसमें निजी नलकूप के लिए कनेक्शन के सभी कंज्यूमर शामिल है। हालांकि कमर्शियल श्रेणी के कंज्यूमर्स में यह लाभ उनको ही मिलेगा, जिनका बिजली लोड 5 किलोवॉट से कम है। पांच किलोवॉट से ज्यादा और इंडस्ट्री वालों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। इसमें 30 अप्रैल से पहले के बकाए पर ब्याज माफ होगा। मई के बकायेदार को इसमें शामिल नहीं किया गया है।

6 और 12 किस्तों में जमा करने की सुविधा

इसमें एक लाख रुपए से कम के बकायेदारों के लिए छह किस्त की योजना है। जबकि एक लाख से ज्यादा के बकायेदार अपना बिल 12 किस्त में जमा कर सकते हैं। इसके लिए उसको रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराना है। इसमें बिल जमा करने के लिए कलेक्शन काउंटर, कार्यालय, जन सुविधा केंद्र व वेबसाइट पर ऑनलाइन भुगतान का उपयोग कर सकते है।

30 अप्रैल तक के बकायेदारों को ही लाभ मिलेगा.

ओटीएस योजना में बकायेदारों को 30 अप्रैल तक के बकाया राशि में लगे सरचार्ज में छूट मिलेगी। अभियंताओं का कहना है कि इस बार बकायेदारों को अपनी किस्तों का भुगतान निर्धारित समय पर करना होगा। यदि एक भी किस्त समय से जमा होने में चूक हुई तो छूट से वंचित हो जाएंगे। ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम में सभी बकायेदारों के कनेक्शन आईडी पर छूट की रकम दिखने लगी है।

जोन में बकायेदार व बकाया

वितरण मंडल बकायेदार बकाया राशि

देवरिया मंडल 2.94 लाख 920 करोड़

ग्रामीण मंडल प्रथम 2.90 लाख 882 करोड़

ग्रामीण मंडल द्वितीय 1.62 लाख 1150 करोड़

महराजगंज मंडल 3.89 लाख 968 करोड़

कुशीनगर मंडल 2.45 लाख 1264 करोड़

नगरीय मंडल 1.69 लाख 214 करोड़

प्रदेश सरकार के निर्देश पर पॉवर कारपोरेशन ने एकमुश्त समाधान योजना लागू की है। बिजली बकायेदार सरचार्ज में 100 फीसदी छूट का लाभ लेकर बकायेदारी से मुक्ति पा सकते हैं। अभियंताओं को योजना के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए है।

ई। राजेंद्र प्रसाद, निदेशक वाणिज्य पूर्वांचल निगम वाराणसी