गोरखपुर (ब्यूरो)।इससे कंज्यूमर्स को आए दिन परेशान हो रहे हैं। गर्मी बढऩे के साथ कटौती का सिलसिला भी बढ़ जा रहा है। जिम्मेदारों की मानें तो गर्मी पडऩे की वजह से बिजली का इस्तेमाल बढ़ जा रहा है, जिससे लोड शेडिंग करनी पड़ जा रही है, डेली बिजली कटौती से कंज्यूमर्स की नींद उड़ रही है। बिजली कटौती से कंज्यूमर्स को भरपूर नींद नहीं मिल पा रही है।

भोर में बहाल हुई सप्लाई

मोहद्दीपुर उपकेंद्र से जुड़े बिछिया फीडर का शुक्रवार की भोर में 2 बजे तीन फेज का जंपर उड़ गया। इसके चलते इलाके की सप्लाई ठप हो गई। गर्मी के मारे परेशान लोग बिजली निगम के अफसरों के सीयूजी नंबर पर कॉल करने लगे। इसकी सूचना पाकर बिजली कर्मचारियों ने जंपर दुरूस्त करने में जुट गए। बिजली कर्मचारियों के काफी प्रयास के बाद करीब 4 बजे भोर में सप्लाई बहाल हो सकी। वहीं, पादरी बाजार उपकेंद्र से जुड़े लक्ष्मीपुर फीडर की लाइन गुरुवार की रात करीब 10 बजे अचानक ब्लास्ट कर गया। कर्मचारियों ने लाइन को दुरूस्त कर करीब 11 बजे बिजली सप्लाई बहाल की। मगर थोड़ी देर में फिर वोल्टेज लो होने के बाद सप्लाई ठप हो गई। इसकी जानकारी जेई को दी गई। उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर फाल्ट को दुरुस्त करवाया। करीब रात के 1.30 बजे सप्लाई बहाल की गई।

कई बार हो रही कटौती

बिजली समस्या से जूझ रहे कंज्यूमर्स गर्मी से परेशान होकर बिजली विभाग के कंट्रोल रूम के फोन पर लगातार सूचना देते हैं, जिसके बावजूद बिजली गुल ही रहती है। मानस बिहार कॉलोनी के प्रमोद सिंह ने बताया कि रात में एक से दो घंटे करके कई बार बिजली कटती है, जिससे परेशानी होती है। राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि राम के 10.30 बजे ही बिजली गायब हो जा रही है। विभाग को सूचना देने के बाद भी समस्या सही नहीं होती। रात में घंटों बिजली गायब हो जाती है, जिसका विभाग कोई समाधान नहीं करता।

पादरी बाजार एरिया में नहीं है नाइटगैंग

पादरी बाजार उपकेंद्र से जुड़े करीब 54 हजार कंज्यूमर्स है, जो रेगुलर बिजली का बिल जमा करते हैं। ये कंज्यूमर्स शहर के जुड़े हुए हैं लेकिन उन्हें ग्रामीण से बिजली सप्लाई मिलती है। हैरानी की बात यह है कि इस एरिया में बिजली विभाग का नाइटगैंग काम नहीं करता है। जिसकी वजह से प्राइवेट बिजली कर्मचारी से काम करवाया जाता है। यदि आधी रात को किसी एरिया में फॉल्ट हो जाए तो सप्लाई बहाल करवाने में विभाग को नाको चने चबाने पड़ते हैं। हालांकि नाइटगैंग के लिए कई बार एक्सईएन और एसडीओ को पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन अभी तक नाइटगैंग नहीं मिल पाया है, जिसके चलते बिजली की तकनीकी प्रॉब्लम को दूर करने में दिक्कत होती है।

उमस भरी गर्मी में आए दिन बिजली कटौती से इलाके के लोग परेशान है। कब बिजली कट जाए, इसका कोई समय फिक्स नहीं है। दिन हो या रात एक-एक घंटे सप्लाई प्रभावित रहती है।

बबलू श्रीवास्तव, पादरी बाजार

बिजली कब चली जाए इसका कोई समय नहीं है। दिन हो या रात आए दिन बिजली कटौती से लोग बेहाल है। इनवर्ट भी काम करना बंद होता है तो और प्रॉब्लम खड़ी हो जाती है।

चंदू यादव, मानस बिहार कॉलोनी

ओवरलोडिंग के चलते फॉल्ट की समस्या हो रही है। बिजली कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग कर फाल्ट दुरूस्त कर सप्लाई बहाल करा दी है। जहां तक नाइटगैंग का बात है कि सभी जगहों पर तीन-तीन कर्मचारी लगाए गए हैं। जो नाइट में काम करते हैं।

- संदीप मौर्या, एक्सईएन ग्रामीण विद्युत वितरण प्रथम