दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में एचओडी प्रो। डॉ। अमरेश कुमार सिंह देंगे सुझाव

GORAKHPURÑ

टीबी (ट्यूबर क्लोलिसिस) एक बैक्टीरियल जनित बीमारी है। यह भी सांस की नली से फेफड़ों को असर करती है। कोरोना काल में हम लोग ऑबर्ज कर रहे हैं। वह देश स्तर पर रिसर्च चल रही है कि मास्क का प्रयोग करने में इस बीमारी में नए केसेज में गिरावट आ रही है। पीएम नरेंद्र मोदी जी का यह सपना था कि 2025 तक इस बीमारी से भारत मुक्त हो। उसमें यह बचाव के लिए मास्क व सोशल डिसटेंसिंग समेत अननेससरी मूवमेंट के बावजूद भी नए केसेज में काफी कमी आई है। जो कि एक तरीके से कोरोना जो एक निगेटिव इंपैक्ट कर रहा था। वह इस बीमारी से पॉजिटिव संदेश समाज को दे रहा है। केसेज कम हो रहे हैं। आप मास्क का प्रयोग करें। सामाजिक दूरी बनाकर रखें। अगर कोरोना से बचेंगे। टीबी से भी बचाव होगा। अगर इस तरह से सांस संबंधी दिक्कत हो रही है तो अपने नजदीकी परामर्श केंद्र पर जाकर चेक करा सकते हैं। यह जानकारी दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑन रेडियो सिटी अपड्टेस में बीआरडी मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो। डॉ। अमरेश कुमार सिंह ने दी। यह प्रोग्राम रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर सुबह 10 बजे टेलीकॉस्ट होगा कुछ इंपॉर्टेट बातें जैसे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है, हम जहां भी जाएं चाहे वह बाजार हो या कोई और जगह कम से कम 1 मीटर का डिस्टेंस मेनटेन करके रखें। मास्क का उपयोग करें ताकि हम खुद भी बच सकें और दूसरों को भी बचा सके। कहीं से भी आएं तो पहले हम हैंड वॉश करें। जहां पानी की व्यवस्था ना हो वहां पर हैंड सेनीटाइजर का इस्तेमाल करें। अपना ख्याल रखें और खुद को बाहर निकलने से रोके।