गोरखपुर (ब्यूरो).बकरीद को लेकर शनिवार को बाजारों में रौनक रही। लोगों ने बाजार से जमकर खरीदारी की। गोरखनाथ मछली दफ्तर, रसूलपुर, इलाहीबाग, खुनीपुर, जामा मस्जिद उर्दू बाजार, शाहमारूफ, रेती चौक देसी नस्ल के बकरों से गुलजार रहा।

खूब बिकी सेवईं, मेवा व खोवा

शहर के उर्दू बाजार, शाह मारूफ, रेती, नखास, खोवा मंडी, इलाहीबाग, जाफरा बाजार, रसूलपुर व गोरखनाथ इलाके में सेवई, खोवा व मेवों की खूब बिक्री हुई। जामा मस्जिद उर्दू बाजार में सेवईं की दुकान लगाने वाले मोहम्मद कैस व तुर्कमानपुर के तौहीद अहमद ने बताया कि रमजान, ईद व ईद-उल-अजहा के मौके पर सेवईं की मांग ज्यादा रहती है। बनारसी सेवईं हाथों-हाथ खरीदी जा रही है।

यहां होगी सामूहिक कुर्बानी

मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार, गाजी रौजा, रहमतनगर, तुर्कमानपुर, अस्करगंज, बक्शीपुर, रसूलपुर, सिधारीपुर, बड़े काजीपुर, इलाहीबाग, जाफरा बाजार, निजामपुर, सिधारीपुर सहित तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर भैंस व पड़वा की सामूहिक कुर्बानी होगी।

अमन शांति से मनाएं त्योहार, साफ सफाई का रहे ध्यान : मुफ्ती-ए-शहर

मुफ्ती-ए-शहर मुफ्ती अख्तर हुसैन मन्नानी ने लोगों से अपील की है कि कुर्बानी के दिनों में साफ-सफाई का खास ख्याल रखें। अपशिष्ट पदार्थ, खून व हड््िडयां सड़कों पर न फेकें, बल्कि गड्ढे में दफन करें। कुर्बानी के समय वीडियो व फोटो बिल्कुल न बनाया जाए और न ही सोशल मीडिया पर डाला जाए। उलमा किराम व मदरसा छात्रों के साथ अदब से पेश आएं। गरीब व जरूरतमंदों की मदद करें।

अल्लाह को प्यारी है कुर्बानी : मुफ्ती मेराज

मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती में कुर्बानी पर चल रहे दर्स का शनिवार को समापन हो गया। मुफ्ती मेराज अहमद कादरी ने कहा कि हदीस में है कि नबी-ए-पाक ने फरमाया कि यौमे जिलहिज्जा (10वीं जिलहिज्जा) में इब्ने आदम का कोई अमल अल्लाह के नजदीक कुर्बानी करने से ज्यादा प्यारा नहीं है। दूसरी हदीस में आया है कि नबी-ए-पाक ने फरमाया कि जिसे कुर्बानी की ताकत हो और वह कुर्बानी न करे, वह हमारी ईदगाहों के करीब न आए।

प्रशासन कत्र्वय निभाए, हम सहयोग करेंगे

इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की आवश्यक बैठक मोहल्ला जाफरा बाजार स्थित नया कटरा परिसर में हुई। इसकी सदारत जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने की। संचालन कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने किया। बैठक में बकरीद त्यौहार के मुद्दे पर बा सिलसिले तैयारी अमन सदभाव कायम रखने के मद्देनजर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष ने कहा, कुर्बानी स्थलों पर ट्रॉली व पानी का टैंकर होने से हम बेकार अवशेषों को नगर निगम की ट्रॉली में डालें। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अपना कर्तव्य निभाए, कमेटी जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिए तैयार है। हम गंगा जमुनी तहजीब को दागदार नहीं बनाने देंगे। इस मौके पर हाजी सोहराब खान, सैयद वसीम इकबाल, मोहम्मद आदिल अख्तर खान, कारी जमील अहमद मिस्बाही, इंजीनियर मिन्नतुल्लाह, मोहम्मद अनीस एडवोकेट, आफताब अहमद, शकील शाही सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।