गोरखपुर (ब्यूरो).बिजली कर्मचारियों के मुताबिक आवास विकास फीडर की एचटी लाइन का इंसुलेटर पंचर होने पर पांच हजार घरों की बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई। बारिश बंद होने के बाद कर्मचारियों ने एचटी लाइन की पेट्रोलिंग कर फॉल्ट दुरुस्त कर सप्लाई बहाल की। सप्लाई बहाल होने से कंज्यूमर्स को राहत मिली। कॉलोनी के रमेश यादव ने बताया कि सुबह बिजली कटने से घर में पानी व रोशनी का संकट खड़ा हो गया। लगातार कटौती से इनवर्टर भी जवाब दे गए। दिव्यनगर फीडर से जुड़े मोहल्लों में बार-बार लाइन ट्रिप करती रही। कंज्यूमर्स को पूरे दिन इलेक्ट्रिक उपकरणों के जलने व खराब होने की चिंता सताती रही।

शिकायत के बाद भी उपाय नहीं

महादेव पुरम कॉलोनी के अरविंद कुमार ने बताया कि बार-बार बिजली कटौती से उपकरणों की सेहत खराब हो रही है। बार बार शिकायत के बाद भी बिजली निगम कोई उपाय नहीं कर रहा है। सिंघडिय़ा मोहल्ले के जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि पूरे दिन बार-बार बिजली कटती व जुटती रही। इससे काफी परेशानी झेलनी पड़ी। शाहपुर व पादरी बाजार बिजली घर से जुड़े मोहल्लों में भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। इसको लेकर कंज्यूमर्स में आक्रोश व्याप्त है। खोराबार क्षेत्र के एसडीओ ने बताया कि बारिश के कारण आवास विकास फीडर की एचटी लाइन का इंसुलेटर पंचर होने से कई घंटों तक कंज्यूमर्स को बिजली सुविधा नहीं मिल सकी। बारिश बंद होते ही फॉल्ट अटेंड कराकर सप्लाई बहाल की गई।

सुबह बिजली कटने से घर में पानी व रोशनी का संकट खड़ा हो गया। लगातार कटौती से इनवर्टर भी जवाब दे गए। आए दिन बिजली फॉल्ट की वजह से परेशानी होती है।

पवन उपाध्याय, कंज्यूमर

बार-बार बिजली कटौती से उपकरणों की सेहत खराब हो रही है। बार बार शिकायत के बाद भी बिजली निगम कोई उपाय नहीं कर रहा है।

अरुण कुमार, कंज्यूमर

बारिश के दौरान बार-बार बिजली कटौती की जा रही है। रविवार का दिन छुट्टा का होता है, इस दिन भी सारा दिन परेशान हुए।

सुमित सिंह, कंज्यूमर

बारिश के चलते कुछ जगहों पर फॉल्ट की शिकायत मिली थी। बारिश के बीच बिजली कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग कर फॉल्ट को दुरूस्त कर सप्लाई बहाल कर दी है।

- ई। यूसी वर्मा, एसई शहर