गोरखपुर (ब्यूरो)। सीई के निर्देश पर ग्रामीण वितरण खंड के एसडीओ व क्षेत्र के जेई ने परिसर पर 7 फरवरी को छापेमारी कर जांच की, कागजात न दिखा पाने के बाद एसडीओ व जेई ने बिजली थाने में टावर कंपनी की प्रोपराइटर रीता रानी त्रिपाठी के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। खंड ने आरोपी के खिलाफ 5 लाख का राजस्व निर्धारण व 50 हजार रुपए शमन शुल्क लगाया है।

पहले सप्ताह में हुई थी शिकायत

ग्रामीण विद्युत वितरण खंड प्रथम के जंगल क्षत्रधारी क्षेत्र स्थित नरायण नगरी कॉलोनी है। इस कॉलोनी में मेसर्स विजन इंडिया प्रा। लि, का दफ्तर व टॉवर लगा है। कॉलोनी के ही किसी व्यक्ति ने इस माह के पहले सप्ताह में मुख्य अभियंता को टॉवर पर बड़ी बिजली चोरी होने की सूचना दी। सीई ने सूचना का संज्ञान लेकर बीते 5 को खंड के एक्सईएन को पत्र लिखकर मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एक्सईएन ने उपखंड प्रथम के एसडीओ ई। राहुल कुमार व खुटहन क्षेत्र के जेई ई। अमित कुमार यादव को जांच करने के निर्देश दिए। हरकत में आए दोनों अभियंताओं ने टीम के साथ बीते 7 फरवरी को छापेमारी कर जांच-पड़ताल की। मौके पर एलटी लाइन से सर्विस केबल जुड़ी मिली। परिसर में थ्री फेज मीटर भी लगा मिला। टीम ने कंज्यूमर से कनेक्शन के कागजात मांगे। उसने मीटर लगने का सिलिंग प्रमाण पत्र दिखाया। उसमें बिना कनेक्शन आईडी के मीटर लगने का मामला सामने आया।

मिलीभगत से लग गया मीटर

इसके बाद टीम ने परीक्षण खंड से पूछताछ की। विभागीय सूत्रों के मुताबिक परीक्षण खंड ओर से तैनात जेएमटी व तत्कालीन अवर अभियंता की मिलीभगत से परिसर पर बाहरी मीटर लगाकर सीलिंग प्रमाण पत्र दिया गया। इतना ही नहीं हर महीने उससे बिजली बिल के नाम पर पैसा भी वसूलते रहे। परीक्षण खंड ने जांच कर बाहरी मीटर होने की रिपोर्ट देकर जेएमटी को बचा लिया।

एसडीओ व जेई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

एसडीओ व जेई ने बिजली थाना में तहरीर देकर 5 किलोवाट की बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। बिजली थानें ने विवेचना भी शुरु कर दी है। इस दौरान कई चौकाने वाले मामले समाने आए है। ग्रामीण वितरण खंड ने आरोपी कंज्यूमर के खिलाफ 5 लाख का राजस्व निर्धारण व 50 हजार रुपए शमन जमा करने की नोटिस भेजकर जमा करने को कहा है।

बिना वैद्य कनेक्शन के टॉवर व कंपनी परिसर में मीटर लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। एसडीओ व जेई की तहरीर के आधार पर मेसर्स विजन इंडिया प्रा। लि की प्रोपराइटर रानी त्रिपाठी के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी गई है।

- संजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक, एंटी थेफ्ट थाना गोरखपुर