गोरखपुर (ब्यूरो)। आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व एएनएम को निर्देश दिया गया है कि गांवों व शहर के मोहल्लों में घर-घर जाकर 12 से 14 वर्ष के बच्चों की सूची तैयार करें और

उसे विभाग को सौंपे, ताकि उस हिसाब से तैयारी की जाए और शासन से निर्देश मिलने के बाद वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाए।

एक माह पहले विभिन्न आयु वर्ग की बनी थी सूची

15 से 17 वर्ष के किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू होने के पूर्व आयु वर्ग को लेकर बात स्पष्ट नहीं थी, लेकिन वैक्सीनेशन का संकेत मिलने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट ने अपनी तैयारी शुरू

कर दी थी। उस समय जन्म से आठ वर्ष, नौ से 12 वर्ष व 13 से 17 वर्ष के बच्चों व किशोरों की सूची बनाई गई थी, ताकि उस हिसाब से तैयारी की जा सके। लेकिन जब शासन से

15 से 17 वर्ष किशोरों को वैक्सीन लगाने का निर्देश आया तो वह सूची किसी काम नहीं आई। लेकिन उससे एक अनुमान विभाग को मिल गया। हालांकि निर्देश के साथ ही किशोरों

की संख्या का लक्ष्य भी विभाग को मिल गया है।

सूची लगभग तैयार, अपडेट करना है

सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि इस बार भी बच्चों के वैक्सीनेशन का निर्देश आने के साथ ही उनकी संख्या भी शासन से आएगी। लेकिन उसके पहले हमारे पास

संख्या होगी तो हम बेेहतर तैयारी कर सकेंगे। सूची लगभग तैयार है, उसे अपडेट करना है। उसमें से 12 से 14 वर्ष के बच्चों की सूची अलग करनी पड़ेगी। आशा, आंगनबाड़ी

कार्यकर्ताओं व एएनएम को निर्देश दिया गया है। बहुत ही कम मेहनत में इस बार सूची तैयार हो जाएगी।

पूर्व में बनी सूची के आधार पर संख्या

जन्म से- आठ वर्ष तक 4.15 लाख

नौ-12 वर्ष तक - तीन लाख

13-17 वर्ष तक - 5.20 लाख