गोरखपुर (ब्यूरो).यूपी के ड्रग कमिश्नर अजय कुमार जैन ने बताया कि गोरखपुर में नशीली दवाओं के मामले को शासन स्तर से भी गंभीरता से देखा जा रहा है। इस मामले में व्यापारियों और विभागीय अफसरों की भी जांच कराई जा रही है। कारोबार में शामिल व्यापारी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। गोरखपुर के फरार व्यापारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस से पैरवी की जा रही है। गोरखपुर एसएसपी ने फरार व्यापारियों पर इनाम बढ़ाने और कुर्की आदेश जारी कराने के लिए भी विभाग की ओर से बात की जा रही है। जल्द ही पुलिस उन्हें अरेस्ट कर लेगी।

तीन दिनों में देनी होगी जांच रिपोर्ट

बताया कि एबॉट कंपनी की फेंसिडिल कफ सिरप को नशे के तौर पर सबसे अधिक इस्तेमाल किय जा रहा है। विभाग अलग-अलग जिलों मे लगातार इसके खिलाफ कार्रवाई भी कर रहा है। हालांकि फेंसिडिल के अलावा कई अन्य कंपनियों के कफ सिरप भी नशे के लिए बेचे जा रहे हैं, जो लगातार बरामद भी हो रहे हैं।

जांच के आदेश

सिर्फ गोरखपुर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में एबॉट कंपनी की फेंसिडिल बेचने वाले कारोबारियों की जांच के आदेश दिए गए हैं। तीन दिनों के अंदर इन की जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इन पांच ब्रांडों की भी जांच शुरू

इसके अलावा अब तक की जांच में सामने आया है कि नशे के लिए बेचे जानी वाली कफ सिरफ में एबॉट की फेंसिडिल के अलावा टोरेक्स, लैबोरेट की एस कॉप, मैनकाइंड की कोडी स्टॉर, फाइजर की कोरेक्स-टी की भी बिक्री काफी अधिक है। ऐसे में अब इन पांचों कंपनियों की कफ सिरप बेचने वालों की पूरी जांच कराई जाएगी। इनके स्टाकिस्टों से तीन साल की बिक्री का डाटा लेकर यह देखा जाएगा कि इन कफ सिरप की बिक्री कितनी है।

कितनी नारकोटिक्स और सामान्य दवाओं की बिक्री

इतना ही नहीं, ड्रग विभाग अब यह भी जांच करेगा कि किसी कंपनी का सीएंडएफ या स्टॉकिस्ट अपनी कंपनी की कफ सिरप कितना बेचता है और उसी कंपनी की अन्य दवाएं कितनी बेच रहा है। अगर सामान्य दवाओं की अपेक्षा नारकोटिक्स की दवाओं की बिक्री अधिक मिली तो भी ऐसे व्यापारियों के खिलाफ विभाग अब सख्ती से पेश आएगा। वहीं, अब तक जांच में सामने आए व्यापारियों की लिस्ट भी तैयार कर शासन को भेजी जा रही है ताकि उनपर सख्त रूख अपनाया जा सके। मामले की जांच के बाद दोषी व्यापारियों के लाइसेंस सस्पेंड किए जाएंगे। साथ ही उनपर कार्रवाई भी होगी।

फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम लगाकर दबिश दे रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए परिवार और सहयोगियों पर भी दबाव डाला जा रहा है। जल्द ही दोनों पर इनाम की राशि बढ़ाई जाएगी और कोर्ट से आदेश लेकर पुलिस कुर्की की भी कार्रवाई करेगी।

- डॉ। गौरव ग्रोवर, एसएसपी