गोरखपुर (ब्यूरो).एनई रेलवे की दो महिला रेसलर्स का सेलेक्शन किया गया है। यह 10 से 18 सितंबर तक सरबिया में ऑर्गनाइज होने वाली वल्र्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में अपना जलवा बिखेरेंगी। इन दोनों रेसलर्स को टीम इंडिया में जगह मिली है। नरसा के महासचिव व सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 50 किग्रा वेट कैटेगरी में कुमारी अंकुश ने साईं सेंटर, लखनऊ में ऑर्गनाइज सेलेक्शन ट्रायल में पहली पोजीशन हासिल कर जगह बनाई। उन्होंने 2017 में फिनलैंड में ऑर्गनाइज जूनियर वल्र्ड चैंपियनशिप और 2018 में रोमानिया में ऑर्गनाइज अंडर 23 वल्र्ड चैंपियनशिप में इंडिया को रिप्रेजेंट किया है। नेशनल इवेंट में उन्होंने कई गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। वहीं एनई रेलवे की 59 किग्रा वेट कैटेगरी में फीमेल रेसलिंग का चयन भी वल्र्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ है। मानसी ने अपनी वेट कैटेगरी में पहली पोजीशन हासिल की थी।

उपेंद्र का इंडिया ए के लिए सेलेक्शन

एनई रेलवे के बेहतरीन बल्लेबाज व विकेट कीपर उपेंद्र यादव का सेलेक्शन दक्षिण अफ्र का के दौरे पर जाने वाली इंडिया-ए क्रिकेट टीम में हुआ है। पहले, रणजी ट्रॉफी में यूपी टीम से खेलने वाले उपेंद्र यादव का क्रिकेट कॅरियर बेहतरीन रहा है। इन्होंने 23 रणजी मैचों में चार शतक व दो अर्धशतक सहित कुल 1027 रन बनाने के साथ ही बतौर विकेट कीपर 96 शिकार किए, जिनमें 84 कैच व 12 स्टांपिंग शामिल है। मुंबई के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने नाबाद दोहरा शतक लगाया था। इसके साथ ही हॉकी खिलाड़ी सिमरन सिंह का सेलेक्शन बंगलौर में 29 अगस्त से आयोजित 'सीनियर फीमेल हॉकी नेशनल कैम्पÓ में हुआ है। सिमरन सिंह एक भरोसेमंद डिफेंडर हैं।

नरसा उपलब्ध करा रहा है सुविधाएं

सचिव नरसा पंकज कुमार सिंह ने बताया कि खेल के विकास के लिए एनई रेलवे प्रतिबद्ध है। खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उचित प्रशिक्षण, आधुनिक उपकरणों, खेल सामग्री की उपलब्धता के साथ ही मानक के अनुरुप खेल के मैदान आदि की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर की जाती है, ताकि खिलाड़ी अनुकूल वातावरण में अभ्यास कर अपनी प्रतिभा को निखार कर विभिन्न उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर सकें।