- व्यापारियों ने माया काम्पलेक्स के सामने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

GORAKHPUR: जीएसटी लागू करने का विरोध कर रहे शहर के कपड़ा व्यापारियों ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी कपड़ा दुकानों को बंद रखा और माया कांप्लेक्स के सामने प्रदर्शन किया और उसके बाद डीएम को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी को लागू करने की नीति को लेकर सरकार की मंशा साफ नहंी है, जिसका परिणाम व्यापारियों के साथ ही साथ पब्लिक को भी भुगतान पड़ेगा।

ज्ञापन सौंपने के पहले मांगा समर्थन

कपड़ा पर जीएसटी लगाने का विरोध कर रहे कपड़ा व्यापारियों ने बुधवार को सुबह 10.30 बजे माया कांम्पलेक्स के सामने एकत्रित हुए और उसके बाद जो भी व्यापारी दुकान खोले हुए थे, उनसे विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सहयोग मांगा, इस दौरान कुछ दुकानों को भी बंद कराया गया। हिन्दी बाजार, उर्दू बाजार, गीता प्रेस व घंटाघर एरिया में जुलूस भी निकाला। उसके बाद थोक वस्त्र व्यवसायी वेलफेयर सोसयटी के अध्यक्ष राजेश नेभानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल दल कमिश्नर से मुलाकात की और अपनी समस्या सुनाई। फिर वहां से प्रतिनिधिमंडल दल निकलकर एडिशनल कमिश्नर और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मुख्य रूप से दिनेश, संजय अग्रवाल, बलराम अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, अरविंद कन्नौजिया, शंभू शाह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।