गोरखपुर (महेंद्र प्रताप सिंह). इसमें बैंक्वेट हाल खोले जाने के लिए व्यवसायिक भवन बनाया गया है। इसी तरह सादिका पांडेय की ओर से लगभग 400 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में भूतल एवं प्रथम तल व्यवसायिक निर्माण कराया जा रहा था। वहीं आदित्य चौबे की ओर से लगभग 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में चार मंजिला व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा था। इन पर सील की कार्रवाई की गई। यहां से टीम रुस्तमपुर आजाद चौक पहुंची जहां विशाल राज व अमित कुमार की ओर से बेसमेंट सहित दो मंजिला व्यवसायिक दुकान बनाकर संचालित किया जा रहा था। इसी तरह घनी आबादी में लालमन मौर्या एवं अतुल गुप्ता द्वारा अवैध रूप से दुकान बनाया जा रहा था। यहां भी सील की कार्रवाई की गई। मेडिकल रोड पर डॉ। संजय जायसवाल की ओर से 1000 वर्ग मीटर भूमि पर बिना मानचित्र पास कराए अवैध रूप से व्यवसायिक निर्माण एवं अस्पताल के उपयोग के लिए भवन के अंदर रैंप का निर्माण किया जा रहा था। जिसे टीम ने सील कर दिया।

आज और कल भी चलेगा अभियान

शहर के विभिन्न स्थानों पर बिना नक्शा पास कराए निर्माण कराने वालों पर जीडीए दो दिन अभियान चलाकर कार्रवाई करेगा। जीडीए शुक्रवार और शनिवार को अभियान चलाएगा।

ये थे टीम में शामिल

एक्सईएन किशन सिंह के नेतृत्व में एई कुंज बिहारी, अजीत कुमार व अवर अभियंता रमापति वर्मा, सत्य प्रकाश चौधरी, पदमाकर मिश्रा, मनीष त्रिपाठी आदि टीम में शामिल रहे।

बिना नक्शा पास कराए निर्माण कराना गलत है। जो लोग ऐसा कर रहे हैं उनके निर्माण स्थान को सील किया जाएगा। निर्माण को ध्वस्त भी किया जा सकता है।

- प्रेम रंजन सिंह, जीडीए वीसी