गोरखपुर (ब्यूरो).शनिवार को थाने पहुंचे पीडि़त परिवार ने आरोपित के खिलाफ थाने में तहरीर दी। जनसुनवाई अधिकारी ने आरोपित के दूसरे थानाक्षेत्र में होने की बात कहते हुए पीडि़त को लौटा दिया।

वीडियो कॉलिंग पर करता बात

परिजन के साथ गगहा थाने पहुंची युवती ने बताया कि एक वर्ष पहले उरुवां थानाक्षेत्र में स्थित युवक से जान पहचान होने के बाद फोन पर बातचीत होने लगी। आरोप है कि युवक वीडियो कॉलिंग करके घंटो फोन पर बात करता और आपत्तिजनक फोटो अपने मोबाइल से खींच लेता था। तीन माह पहले वह युवती के गांव आया। मिलने के बहाने खेत में बुलाया। वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। लोकलाज के भय से युवती ने परिजन को मामले की जानकारी नहीं दी। इधर लड़की के पिता ने उसकी शादी दूसरे जगह तय कर दी। जब इसकी जानकारी आरोपित को हुई तो युवती को फोन कर शादी से मना करने का दबाव बनाने लगा। बाद में युवती के परिजन को फोन कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। बात न मानने पर मंगेतर के मोबाइल पर फोन आपत्तिजनक वीडियो भेजने लगा। जनसुनवाई अधिकारी ने आरोपित के उरुवां क्षेत्र के होने की जानकारी देते हुए पीडि़त को वहां जाने के लिए कहा। थाना प्रभारी गगहा संदीप सिंह का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं था। आजा पता चला है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

मामला मेरे संज्ञान में नहीं था। आजा पता चला है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

संदीप सिंह, थाना प्रभारी गगहा